छोटी आदतें, बड़ी बचत: ऐसे बदलें अपने खर्च का तरीका


Kuldeep Sharma
09 Jan 2026

DIY अपनाएं, खर्च घटाएं

    पार्लर या सैलून की जगह घर पर खुद छोटे काम करने से साल भर में हजारों रुपये की बचत हो सकती है.

बाहर नहीं, घर का खाना

    रोज बाहर खाना जेब पर भारी पड़ता है. घर का खाना न सिर्फ सस्ता, बल्कि सेहत के लिए भी बेहतर है.

कॉफी शॉप नहीं, घर की कॉफी

    दैनिक कैफे कॉफी आदत धीरे-धीरे बड़ा खर्च बन जाती है. घर पर कॉफी बनाकर स्वाद भी मिलेगा और बचत भी.

काम एक साथ निपटाएं

    बार-बार बाहर जाने से ईंधन खर्च बढ़ता है. पहले से प्लान बनाकर एक ही ट्रिप में सारे काम निपटाएं.

किताबें खरीदें नहीं, उधार लें

    लाइब्रेरी से किताबें लेने से पैसे भी बचते हैं और घर में अनावश्यक सामान भी नहीं बढ़ता.

शॉपिंग को तनाव की दवा न बनाएं

    मूड ठीक करने के लिए की गई खरीदारी अक्सर पछतावे में बदल जाती है. जरूरत और चाहत में फर्क समझें.

अपना बजट, अपनी रफ्तार

    दूसरों की लाइफस्टाइल देखकर खर्च न बढ़ाएं. अपनी कमाई और जरूरत के हिसाब से बजट बनाएं.

कर्ज से दोस्ती नहीं, दूरी रखें

    क्रेडिट कार्ड का पूरा भुगतान समय पर करें. ब्याज से बचना ही असली बचत है.

समझदारी से खरीदारी करें

    थोक में खरीदें, ऑफर्स तलाशें और बड़े खर्च से पहले तुलना जरूर करें. सोच-समझकर खर्च ही असली स्मार्टनेस है.

More Stories