menu-icon
India Daily

धरती पर स्वर्ग की झलक, भारत की 7 अल्पाइन झीलें जो दिल जीत लें

भारत में मौजूद अल्पाइन झीलें अपनी बर्फीली सुंदरता, नीले-हरे पानी और शांत माहौल के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. ये झीलें ऊंचे पहाड़ों के बीच बसी होती हैं और ट्रेकिंग व नेचर लवर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
धरती पर स्वर्ग की झलक, भारत की 7 अल्पाइन झीलें जो दिल जीत लें
Courtesy: Pinterest

अगर आप भीड़भाड़ से दूर शांति और प्रकृति की गोद में समय बिताना चाहते हैं, तो अल्पाइन झीलें आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं. हिमालय की ऊंचाइयों में स्थित ये झीलें अपने आसपास के बर्फ से ढके पहाड़ों और साफ पानी की वजह से बेहद खास मानी जाती हैं.

भारत में कई ऐसी अल्पाइन झीलें हैं, जिनकी खूबसूरती विदेशी लोकेशंस को भी टक्कर देती है. सही प्लानिंग के साथ इन जगहों की यात्रा बजट में भी की जा सकती है.

रूपकुंड झील, उत्तराखंड

रूपकुंड झील को मिस्ट्री लेक के नाम से जाना जाता है. यह लगभग 16,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ट्रेकिंग के शौकीनों के बीच यह झील काफी लोकप्रिय है. यहां पहुंचने का कुल खर्च 12,000 से 18,000 रुपये के बीच आता है, जिसमें ट्रेकिंग, गाइड और बेसिक स्टे शामिल होता है.

चंद्रताल झील, हिमाचल प्रदेश

चंद्रताल झील अपने चांद के आकार और नीले पानी के लिए मशहूर है. यह स्पीति घाटी में स्थित है. यहां जाने का बेस्ट समय जून से सितंबर माना जाता है. दिल्ली से यात्रा करने पर औसतन खर्च 10,000 से 15,000 रुपये तक आ सकता है.

गुरुदोंगमार झील, सिक्किम

करीब 17,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित गुरुदोंगमार झील भारत की सबसे ऊंची झीलों में से एक है. यह झील धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जाती है. यहां घूमने का खर्च 18,000 से 25,000 रुपये तक हो सकता है.

देवताल झील, उत्तराखंड

देवताल झील कम भीड़भाड़ वाली और बेहद शांत जगह है. यह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ क्षेत्र में स्थित है. यहां ट्रेकिंग आसान मानी जाती है. कुल खर्च लगभग 8,000 से 12,000 रुपये आता है.

सूरजताल झील, हिमाचल प्रदेश

बारालाचा ला दर्रे के पास स्थित सूरजताल झील अपनी अद्भुत लोकेशन के लिए जानी जाती है. यह झील मनाली-लेह हाईवे पर पड़ती है. यहां यात्रा का खर्च 15,000 से 20,000 रुपये तक हो सकता है.

केदारताल झील, उत्तराखंड

केदारताल झील को शिव की झील भी कहा जाता है. यह कठिन ट्रेक के लिए जानी जाती है. एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए यह बेस्ट है. यहां जाने का खर्च 20,000 से 30,000 रुपये तक आ सकता है.

दूधपात्री झील, जम्मू-कश्मीर

यह झील हरे-भरे घास के मैदानों और पहाड़ों से घिरी हुई है. यहां का नजारा किसी पोस्टकार्ड जैसा लगता है. बजट ट्रैवलर्स के लिए यह अच्छी जगह है, जहां खर्च 9,000 से 14,000 रुपये तक रहता है.