अब घर पर उगाएं हरी इलायची, गमले में ऐसे लगाएं पौधा
सही गमले का चयन
इलायची के लिए गहरा और चौड़ा गमला जरूरी होता है, ताकि जड़ें फैल सकें.
मिट्टी कैसी हो
हल्की, भुरभुरी और जैविक खाद मिली मिट्टी इलायची के पौधे के लिए सबसे अच्छी रहती है.
बीज या पौधा क्या चुनें
नर्सरी से छोटा पौधा लाना आसान होता है, बीज से उगाने में ज्यादा समय लगता है.
रोपण का सही तरीका
पौधे को गमले के बीच में लगाएं और जड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना मिट्टी दबाएं.
पानी देने का नियम
मिट्टी हमेशा हल्की नम रखें, लेकिन पानी जमा न होने दें.
नमी क्यों जरूरी
इलायची को नमी पसंद है, इसलिए पत्तियों पर हल्का पानी छिड़कना फायदेमंद होता है.
धूप और छांव का संतुलन
सीधी तेज धूप से बचाएं, हल्की धूप या छांव वाली जगह बेहतर रहती है.
खाद कब डालें
हर महीने गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट डालने से पौधा मजबूत बनता है.
फल आने में कितना समय
अच्छी देखभाल पर इलायची का पौधा 2 से 3 साल में फल देना शुरू करता है.