सिर्फ झाड़ू-पोछा काफी नहीं, यहां छिपे जर्म्स आपके परिवार को कर सकते हैं बीमार


Shanu Sharma
16 Jan 2026

किचन सिंक और नल के हैंडल

    किचन सिंक में हर रोज बर्तन, सब्जियां और मीट धुलते हैं. लोग सोचते हैं कि पानी से तो ये खुद-ब-खुद साफ हो जाता है, लेकिन हकीकत ये है कि यहां नमी और खाने के कणों की वजह से बैक्टीरिया बहुत तेजी से पनपते हैं.

चॉपिंग बोर्ड

    सब्जी, फल और खासकर नॉन-वेज काटने के बाद बोर्ड पर छोटे-छोटे खांचे बन जाते हैं. इनमें खाना फंसकर बैक्टीरिया का घर बन जाता है.

रिमोट और फोन

    ये दोनों चीजें दिनभर हाथ में रहती हैं, खाना खाते वक्त, बाहर से आकर, बिना हाथ धोए भी. कई स्टडीज में पाया गया कि मोबाइल पर टॉयलेट सीट से भी ज्यादा जर्म्स होते हैं!

किचन स्पॉन्ज और डिशक्लॉथ

    बर्तन धोने वाला स्पॉन्ज और कपड़ा सबसे ज्यादा गंदा होता है क्योंकि ये हमेशा गीले रहते हैं और खाने के टुकड़े फंस जाते हैं. ये घर की सबसे ज्यादा बैक्टीरिया वाली चीजों में शुमार है.

बाथरूम के नल और हैंडल

    बाथरूम में नमी ज्यादा होने से फंगस और बैक्टीरिया जल्दी बढ़ते हैं. नल, हैंडल और साबुन डिस्पेंसर को हर कोई छूता है.

टॉयलेट फ्लश हैंडल

    फ्लश हैंडल को ज्यादातर लोग हाथ धोने से पहले छूते हैं. ये कीटाणुओं का सबसे बड़ा हब बन जाता है.

पेट्स के खाने-पीने के बर्तन

    अगर घर में डॉग या कैट है, तो उनके बाउल में लार और खाने के कण जमा होकर बैक्टीरिया पैदा करते हैं. ये न सिर्फ पेट की, बल्कि परिवार की सेहत के लिए भी खतरा बन सकते हैं.

लाइट स्विच और दरवाजे के हैंडल

    हर कोई छूता है, लेकिन सफाई का ध्यान बहुत कम आता है. ये जगहें वायरस और बैक्टीरिया फैलाने का बड़ा जरिया बन जाती हैं.

More Stories