रोज गेहूं की नहीं, ये रोटियां बनेंगी सेहत के लिए सुपरफूड!
Kuldeep Sharma
16 Jan 2026
Belly fat कम करने वाला जौं
जौं की रोटी में सोल्यूबल फाइबर और सेलेनियम होता है. यह वजन, लिवर और हृदय स्वास्थ्य में मदद करता है.
रागी की रोटी हड्डियों और ब्लड शुगर के लिए जरूरी
रागी की रोटी कैल्शियम, आयरन और फाइबर से भरपूर होती है. यह वजन नियंत्रण और डायबिटीज प्रबंधन में फायदेमंद है.
मल्टीग्रेन रोटी- पाचन और PCOS के लिए अच्छी
मल्टीग्रेन रोटी में फाइबर और मिनरल्स से भरपूर है. यह पाचन सुधारती है और वजन घटाने में मदद करती है.
ज्वार की रोटी- हृदय को रखे स्वस्थ
ज्वार की रोटी फाइबर और मैग्नीशियम से भरपूर होती है. यह कोलेस्ट्रॉल कम करती है और गट हेल्थ बेहतर बनाती है.
बेसन की रोटी- इंसुलिन और वजन कंट्रोल में मददगार
बेसन की रोटी प्रोटीन और फोलेट से भरी होती है. यह ब्लड शुगर स्टेबल रखती है और वजन नियंत्रण में मदद करती है.
चावल/अक्की रोटी- पचने में आसान
चावल की रोटी आसानी से पच जाती है और तुरंत ऊर्जा देती है. यह डाइजेस्टिव इश्यू वाले लोगों के लिए बेहतरीन है.
बाजरा रोटी- ऊर्जा और आयरन से भरपूर
बाजरे की रोटी आयरन और जिंक से भरपूर होती है. यह ऊर्जा, स्टैमिना और एनीमिया में लाभकारी है.
सोया रोटी- मसल बिल्डिंग और हार्मोन
सोया रोटी प्रोटीन और आइसोफ्लेवोन से भरपूर होती है. यह मांसपेशियां मजबूत करती है और हार्मोन बैलेंस में मदद करती है.
ओट्स रोटी- Belly fat और दिल के लिए अच्छी
ओट्स रोटी में सोल्यूबल फाइबर और प्रोटीन होता है. यह पेट की चर्बी कम करती है और ब्लड शुगर कंट्रोल करती है.