menu-icon
India Daily

UPSSSC PET 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा की तारीख घोषित, जानें क्या है नया बदलाव, चेक करें सिलेबस

PEET 2025 का सिलेबस काफी विस्तृत है, जिसमें भारतीय इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, संविधान, विज्ञान, अंकगणित, सामान्य हिंदी और अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं. इन विषयों से कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
UPSSSC PET 2025
Courtesy: Pinterest

UPSSSC PET 2025:  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 2025 के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) की तिथि घोषित कर दी है. हर साल की तरह इस बार भी लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने के लिए तैयार हैं. यूपीएसएससी ने ऐलान किया है कि पीईटी परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. इस बार परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है क्योंकि करीब 25.32 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

सरकार ने इस बार सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र के रूप में मान्यता दी है. यह बदलाव अभ्यर्थियों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए किया गया है.

परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस, क्या बदलने वाला है?

अब उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी हो गया है कि वे पीईटी के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझ लें. इस परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका कुल अंक 100 होगा. उम्मीदवारों को इन प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. इसमें जनरल नॉलेज, गणित, करंट अफेयर्स, रीजनिंग, हिंदी, और अंग्रेजी जैसे विषयों से सवाल होंगे. एक महत्वपूर्ण बात यह है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, यानी यदि कोई सवाल गलत हल किया गया, तो 0.25 अंक काटे जाएंगे.

PET परीक्षा क्यों है जरूरी?

अगर आप उत्तर प्रदेश सरकार में किसी भी ग्रुप-सी स्तर की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो पीईटी परीक्षा देना अनिवार्य है. खासकर राजस्व लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, वन रक्षक, आईटीआई अनुदेशक, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, कृषि सहायक और कई अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी है. अगर आप एक बार पीईटी पास कर लेते हैं, तो अगले तीन साल तक आप ग्रुप-सी की सभी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन कर सकेंगे.

क्या है सिलेबस?

PEET 2025 का सिलेबस काफी विस्तृत है, जिसमें भारतीय इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, संविधान, विज्ञान, अंकगणित, सामान्य हिंदी और अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं. इन विषयों से कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. उदाहरण के लिए, भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, और भारतीय संविधान से 5-5 अंक के सवाल आएंगे, जबकि करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान से 10-10 अंक के प्रश्न होंगे. इसके अलावा हिंदी अपठित गद्यांश, तालिका और ग्राफ की व्याख्या जैसे खंडों से भी 10-10 अंक के प्रश्न आएंगे.

परीक्षा की शिफ्ट्स: जानिए कब होगा एग्जाम

पीईटी परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को दो शिफ्ट्स में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी. ध्यान रखें कि इन दोनों शिफ्ट्स में उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना होगा और परीक्षा से जुड़ी सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आना होगा.

अगर आप भी यूपीएसएससी पीईटी 2025 परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, तो अब आपको परीक्षा के लिए तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए. सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दें ताकि आप इस परीक्षा को अच्छे अंकों से पास कर सकें.