सरकारी नौकरी पाना हर किसी की चाहत होती है, लेकिन बदलते दौर में लोग अब इस मिथक के पीछे भागना पसंद नहीं करते हैं. आज कल सरकारी नौकरी से ज्यादा प्राइवेट नौकरी का प्रचलन लोगों के दिमाग पर तेजी से घर कर रहा है. युवाओं में प्राइवेट नौकरी की क्रेज इस कदर है कि वे अपनी पढ़ाई को कंप्लीट करने से पहले इनकम पर फोकस करते हैं, क्योंकि लोगों का मानना है कि प्राइवेट नौकरी में पैसा बहुत हैं. हालांकि एक तिहाई लोग अभी भी इस बात में विश्वास रखते हैं कि सरकारी नौकरी ही बेस्ट है, पैसा कम है लेकिन इज्जत, पहचान और वह हर चीज शामिल है जो किसी भी युवा और उसके परिवार की चाहत होती है.
यहीं वजह है कि आज के युवाओं करियर में कुछ भी करने से पहले पूरी क्रोनोलॉजी करते हैं. इतना ही एंट्री लेवल जॉब को लेकर भी युवाओं में इतनी उत्सुकता बनी रहती है. ऐसे में डिपेंड करता है कि आपने 10वीं, 12वीं. में सब्जेंट्स क्या रखा. सारे विषयों के आधार पर बहुत से स्कोप हमेशा खुले रहते हैं लेकिन इन दिनों मार्केट में BCom वालों की ज्यादा होड़ है.
इन सभी कोर्स में आमतौर पर कॉमर्स छात्र के दिमाग में जो पहला कोर्स आता है वह है सीए. बीकॉम के बाद CA सबसे अच्छे करियर विकल्पों में से एक है. एमबीए के विपरीत छात्र हाई स्कूल पूरा करने के तुरंत बाद सीए के लिए नामांकन कर सकते हैं. CA में तीन चरण शामिल है. सीपीटी, आईपीसीसी और सीए फाइनल. 2.5 साल की इंटर्नशिप के साथ सभी तीन चरणों को पास करने से आप एक प्रमाणित चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट की कमाई लाखों करोड़ों की होती है.