menu-icon
India Daily

MBA के बाद करना चाहते हैं सरकारी नौकरी, ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन

Sarkari Naukri: कई लोग हैं जिनका सरकारी नौकरी करने का सपना होता है. ऐसे में कई लोग हैं जो खूब मेहनत और पढ़ाई करते हैं. अपना करियर सेट करने के लिए लोग पूरी कोशिश करते हैं. ऐसे में आप एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद भी सरकारी नौकरी कर सकते हैं. एमबीए के बाद आप सीईओ, पर्सनल ऑफिसर, बैंक असिस्टेंट ऑफिसर जैसे कई पदों के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Govt Job After MBA
Courtesy: Freepik

Govt Job After MBA: ज्यादातर स्टूडेंट्स बीटेक, बीबीए, बीसीए, बीए, बीकॉम में ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद एमबीए का कोर्स करना का फैसला लेते हैं. अगर सक्सेसफुल करियर पाना चाहते हैं तो एमबीए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें भी अगर स्टूडेंट्स IIM या टॉप एमबीए कॉलेज से डिग्री लेते हैं तो टॉप कंपनियां उन्हें ज्यादा प्राथमिकता देती हैं. क्या आपको पता है कि एमबीए के बाद सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं?

जी हां,  कई ऐसी सरकारी कंपनियां हैं जो एमबीए पासआउटस नौकरी देते हैं. इस कंपनियों में लाखों के पैकेज भी मिलता है और कई सरकारी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं एमबीए करने के बाद आप किन करियर ऑप्शन में ट्राई कर सकते हैं.

सीईओ

अगर आप सीईओ के तौर पर नौकरी करना चाहते हैं तो काउंटिंग या मैनेजमेंट में डिग्री या प्रोफेशनल क्रिडेंशियल होना बेहद जरूरी है. इसमें 35-40 लाख रुपये की सैलरी मिल सकती हैं. यह नौकरी सबसे प्रमुख नौकरियों में से एक मानी जाती है. 

पर्सनल ऑफिसर

ह्यूमन रिसोर्स एक्टिविटी को मैनेज करने के लिए  सरकारी बैंक पर्सनल ऑफिसर हायर करते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को IBPS RRB के आधार पर नियुक्त किया जाता है. वहीं,  SBI अपनी प्रवेश परीक्षा के जरिए उम्मीदवार नियुक्त करता है. इसमें सालाना सैलरी 15 लाख रुपये तक होती है. 

बैंक असिस्टेंट ऑफिसर

बैंक असिस्टेंट ऑफिसर किसानों को लोन सुविधाओं की जानकारी देने, क्रेडिट प्रोफाइल चेक करने और लोन रीपेमेंट नीतियों का प्रचार करने का काम करती हैं. इसमें नौकरी करने के लिए  IBPS RRB स्केल 1 परीक्षा पास करना जरूरी है. सैलरी की बात करें तो 10 लाख रुपये तक का पैकेज हो सकता है. 

जनरल मैनेजर

जनरल मैनेजर कंपनी के कॉस्ट एलिमेंट्स और रिवेन्यू का ध्यान रखते हैं. यह नौकरी करने के लिए IBPS, NABARD, IDBI जैसी परीक्षाएं क्लियर करना होता है. इन परीक्षाओं को देने के लिए एमबीए की डिग्री होना जरूरी है. इसकी सालाना सैलरी  10 से 15 लाख रुपये तक होती है.