menu-icon
India Daily

इजरायली हमले में बाल-बाल बचे WHO प्रमुख, वीडियो शेयर कर IDF पर बोला हमला

इजरायल ने सना के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अन्य स्थानों पर गुरुवार को हुथी विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किया. इस दौरान यमन की राजधानी सना के हवाई अड्डे पर मौजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस की जान बाल बाल बच गई.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Israel Yemen Conflict:
Courtesy: Social Media

Israel Yemen Conflict: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस यमन की राजधानी सना में इजरायली हवाई हमलों के दौरान एक बड़े खतरे से बाल-बाल बच गए. टेड्रोस ने इस घटना की जानकारी देते हुए इसे बेहद डरावना बताया है. उन्होंने इस कहा कि धमाके की आवाज़ें इतनी तेज़ थीं कि अब भी उनके कान गूंज रहे हैं.  

इजरायल ने सना के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अन्य स्थानों पर गुरुवार को हुथी विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए. यह हमला विद्रोहियों द्वारा इजरायल पर मिसाइल दागे जाने के जवाब में किया गया था. टेड्रोस संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के निर्देश पर यमन का दौरा कर रहे थे. 

धमाके के बाद मची अफरा-तफरी

मिल रही जानकारी के मुताबिक यह घटना तब घटी जब टेड्रोस हवाई अड्डे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहे थे.उन्होंने बताया कि हमने पास में एक भारी विस्फोट सुना और इसके तुरंत बाद दूसरे धमाके की भी आवाज आई. इस हमले में प्रस्थान लाउंज और नियंत्रण टावर को गंभीर क्षति हुई. धमाके के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई थी. लोग इधर-उधर भाग रहे थे और किसी सुरक्षित जगह की तलाश कर रहे थे. हूथी के उप परिवहन मंत्री याह्या अल-सयानी के अनुसार इन हमलों में कम से कम चार लोग मारे गए और 20 घायल हुए.   

अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन 

घटना को सामने से देखने और उसके खौफ को महसूस करने के बाद टेड्रोस ने जोर देकर कहा कि नागरिक प्रतिष्ठानों पर हमले अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि यह एक नागरिक हवाई अड्डा था. मैंने वहां नागरिकों और उड़ानों को देखा. अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत इसे संरक्षित किया जाना चाहिए. उन्होंने इज़रायल से यह स्पष्ट करने का आह्वान किया कि क्या उन्हें डब्ल्यूएचओ प्रमुख की मौजूदगी के बारे में जानकारी थी.

वैश्विक चिंता का विषय

टेड्रोस ने हमलों का वीडियो साझा करते हुए हवाई अड्डे के कर्मचारियों और अपने सहयोगियों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि मेरी संवेदनाएँ उन नागरिकों और सहयोगियों के साथ हैं, जो हर दिन इस तरह के खतरों का सामना करते हैं. इज़रायल और हुथी विद्रोहियों के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह हमला वैश्विक चिंता का विषय बन गया है. संयुक्त राष्ट्र और डब्ल्यूएचओ ने यमन में मानवीय हालात का जायजा लेने के लिए मिशन शुरू किया था, जो इस तरह के हमलों से और जटिल हो सकता है.