South Korea Plane Crash: कज़ाकिस्तान विमान दुर्घटना से लोग अभी निकल नहीं पाए थे कि दक्षिण कोरिया से एक नई विमान दुर्घटना की खबरे सामने आई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक मुआन हवाई अड्डे पर 181 लोगों को लेकर लैंडिंग की कोशिश कर रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तब घटी जब यात्रियों से लैस विमान उतरते समय रनवे से फिसल गया. योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार यह दुर्घटना जेजू एयर की उड़ान 2216 में हुई है, जो कि थाईलैंड से लौट रही थी.
स्थानीय मीडिया ने अब तक कम से कम 29 लोगों के हताहत होने की सूचना दी है. वहीं बचाव अभियान के दौरान एक जीवत व्यक्ति को निकाला गया है. बोइंग 737-800 के पिछले हिस्से में अभी और भी कई यात्री फंसे हैं, जिन्हे निकालने की कोशिश की जा रही है.
⚡️DRAMATIC moment South Korean plane with reported 180+ passengers becomes a fireball and crashes at airport CAUGHT on cam pic.twitter.com/VdrdavEXgT
— RT (@RT_com) December 29, 2024
विमान में सवार 181 लोगों में से 175 यात्री थे और छह विमान चालक दल के सदस्य थे. विमान के बेली लैंडिंग के असफल प्रयास के बाद बाड़ से टकराने और आग लगने के बाद हवाई अड्डे पर आपातकालीन सेवाओं ने सुबह 9 बजे के आसपास परिचालन शुरू किया. दृश्यों में दुर्घटना स्थल के ऊपर काला धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा था. माना जा रहा है कि दुर्घटना से पहले विमान पक्षियों के संपर्क में आ गई. जिसके कारण लैंडिंग गियर में खराबी आ गई. कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने यात्रियों को बचाने के लिए सभी संसाधनों को जुटाने का आह्वान किया.
दीवार से विमान के टकराने के बाद आग बुझाने और मुसाफ़िरों को बचाने की कोशिश https://t.co/S96QkfWSOS pic.twitter.com/JeyjKgVLc3
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) December 29, 2024
उन्होंने एक बयान में अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी संबंधित एजेंसियों को कर्मियों को बचाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाना चाहिए. इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक विमान काफी तेजी से लैंड करने की कोशिश कर रहा होता है, तभी अचनाक वो अपना नियंत्रण खो देता है और बाड़े से टकरा जाता है.