menu-icon
India Daily

दक्षिण कोरिया में 181 लोगों को ले जा रहा विमान क्रैश, 28 लोगों की मौत, बचाव में लगी हैं कई टीमें

South Korea Plane Crash: विमान में सवार 181 लोगों में से 175 यात्री और छह विमान चालक दल के सदस्य थे. दो लोग जीवित पाए गए हैं.

Kamal Kumar Mishra
दक्षिण कोरिया में 181 लोगों को ले जा रहा विमान क्रैश, 28 लोगों की मौत, बचाव में लगी हैं कई टीमें
Courtesy: x

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन हवाई अड्डे पर 181 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान लैंडिंग के समय रनवे से फिसल गया. योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार , दुर्घटना दक्षिण जिओला प्रांत में हुई जब जेजू एयर की उड़ान संख्या 2216 थाईलैंड से लौट रही थी.

स्थानीय मीडिया ने शुरुआत में कम से कम 23 लोगों के मारे जाने की खबर दी है. लेकिन लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच, बचाव अभियान के दौरान पहले एक व्यक्ति जीवित पाया गया. इसके बाद एक व्यक्ति और जीवित मिला है.

विमान में सवार 181 लोगों में 175 यात्री और छह विमान चालक दल के सदस्य थे. सुबह 9 बजे जब हवाई अड्डे पर आपातकालीन सेवाएं शुरू हुईं, तो तस्वीरों में दुर्घटनास्थल के ऊपर काला धुआं उठता हुआ दिखाई दिया.

आपातकालीन कार्यालय ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई. 


योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 181 लोगों को ले जा रहा एक विमान दक्षिण कोरिया के एक हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई. दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, विमान देश के दक्षिण-पश्चिम में स्थित मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे से उतरकर दीवार से टकरा गया.

दो लोग जीवित पाए गए

जेजू एयर का विमान, जिसमें 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे, कथित तौर पर थाईलैंड के बैंकॉक से वापस उड़ान भर रहा था और यह दुर्घटना लैंडिंग के समय हुई. एक अग्निशमन अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि दो लोग जीवित पाए गए तथा बचाव कार्य अभी भी जारी है.