Wine Cellar In Roof Bolero: बिहार के हाजीपुर में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस और पटना एलटीएफ की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर के भगवानपुर रत्ती चौक के पास शराब से भरी एक बोलेरो गाड़ी को पकड़ा. गाड़ी से 800 से अधिक टेट्रा पैक शराब बरामद की गई. तस्करों ने गाड़ी की छत में एक गुप्त बॉक्स बनाया था, जिसमें शराब छुपाई गई थी.
पुलिस ने मौके से तीन तस्करों – मिथुन, अजय श्रीवास्तव और शंभू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं और लंबे समय से शराब तस्करी के धंधे में लिप्त थे.
Wath this video
बिहार में बाहर बा शराब माफिया ने बोलोरो के छत पर छिपाए 800 शराब कि बोतलें #Bihar#Liquor pic.twitter.com/3hsUYLUxXW— Danish Khan (@DanishK09594442) December 28, 2024Also Read
जांच के दौरान यह भी पता चला कि जिस बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जा रहा था, वह भी चोरी की थी .यह गाड़ी सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी और इस पर मामला भी दर्ज है.
बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर गुप्त तरीकों से शराब की तस्करी कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया. पकड़ी गई बोलेरो गाड़ी और बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है.
पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया. इस मामले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बिहार में शराबबंदी कानून को तोड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रही है.