नई दिल्ली: ट्रंप ने अपने स्वास्थ्य को लेकर उठ रही आलोचनाओं का बार-बार खंडन किया है. खुद की तुलना पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन से करते हुए दावा किया है कि वे शारीरिक रूप से अभी भी स्वस्थ हैं. इस सप्ताह, ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक लंबा संदेश पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी स्वास्थ्य स्थिति की जांच कर रहे पत्रकारों पर 'राजद्रोह' का आरोप लगाया.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दाहिने हाथ पर हाल के दिनों में देखी गई चिपकने वाली पट्टियों को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ये निशान उनकी लगातार हाथ मिलाने की आदत का ही परिणाम हैं.
लीविट ने कहा कि राष्ट्रपति के लगातार सार्वजनिक संपर्क और एस्पिरिन के दैनिक सेवन से उनके हाथों पर बार-बार दिखने वाले चोट के निशानों की व्याख्या होती है, जिन पर अक्सर सार्वजनिक उपस्थिति के दौरान ध्यान जाता है. वह पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं, जिन्होंने बताया था कि ट्रंप को कई बार पट्टियों या मेकअप से ढके हुए हाथ के साथ फोटो खिंचवाते देखा गया है.
उन्होंने कहा कि यह कोई नया मुद्दा नहीं है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "हाथ पर बंधी पट्टियों के बारे में भी हम आपको स्पष्टीकरण दे चुके हैं. पहले भी राष्ट्रपति लगातार लोगों से हाथ मिलाते रहे हैं."
लीविट ने आगे कहा कि ट्रंप की रोजाना एस्पिरिन लेने की आदत, जिसका खुलासा पहले की शारीरिक जांचों में सार्वजनिक रूप से हुआ था, चोट के निशान का कारण बन सकती है. उन्होंने कहा, 'वह रोजाना एस्पिरिन लेते हैं, जिससे आपको दिखने वाले ये चोट के निशान हो सकते हैं.'
ये टिप्पणियां उस स्पष्टीकरण से मिलती-जुलती थीं जो व्हाइट हाउस ने कुछ महीने पहले दिया था, जब 79 वर्षीय राष्ट्रपति मेकअप के नीचे एक स्पष्ट चोट के निशान के साथ दिखाई दिए थे.
ट्रंप ने अपने स्वास्थ्य को लेकर उठ रही आलोचनाओं का बार-बार खंडन किया है, खुद की तुलना पूर्ववर्ती जो बाइडेन से करते हुए दावा किया है कि वे शारीरिक रूप से अभी भी स्वस्थ हैं. इस सप्ताह, ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक लंबा संदेश पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी स्वास्थ्य स्थिति की जांच कर रहे पत्रकारों पर "राजद्रोह, शायद राजद्रोह" का आरोप लगाया.
बुधवार को ट्रंप ने अपने धीमे पड़ने की किसी भी आशंका का खंडन करते हुए खुद को 'पूरी तरह स्वस्थ' बताया और न्यूयॉर्क टाइम्स पर उनकी उम्र और क्षमता के बारे में "फर्जी" खबरें फैलाने का आरोप लगाया. ट्रुथ सोशल पर एक लंबी पोस्ट में ट्रंप ने कहा, 'मेरे जितना मेहनती राष्ट्रपति कभी नहीं हुआ, और आगे कहा कि उनके काम के घंटे सबसे लंबे थे और उनके परिणाम सर्वश्रेष्ठ थे.'