menu-icon
India Daily

टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर ने ली हैट्रिक, वीडियो में देखें SMT में किस पर कहर बनकर बरसे नीतिश कुमार रेड्डी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भारत के स्टार ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने एमपी के खिलाफ मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैट्रिक ली.

auth-image
Edited By: Meenu Singh
Nitish Kumar Reddy- India Daily
Courtesy: @anandrajan706 X account

भारत में मौजूदा समय में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें भारत के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कड़ी में सबसे पहला नाम नीतिश कुमार रेड्डी का नाम है. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भारत ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी ने हैट्रिक ली. 

उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि भले ही टीम को इस दमदार प्रदर्शन के बाद  भी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन चारों ओर रेड्डी की ही चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर नीतिश का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

नीतिश कुमार रेड्डी ने ली हैट्रिक 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 में ग्रुप ए के सुपर लीग मुकाबले में मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीच मैच खेला गया. जिसमें आंध्र की ओर से खेलने वाले नीतिश कुमार रेड्डी ने धमाल मचा दिया. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से एमपी के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए लगातार 3 विकेट चटकाए. रेड्डी ने हर्ष गवाली, हरप्रीत सिंह भाटिया और कप्तान रजत पाटीदार के विकेट अपने  नाम किया. 

एमपी टीम ने मारी बाजी 

बता दें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह नीतिश कुमार रेड्डी की पहली हैट्रिक थी. हालांकि रेड्डी की यह हैट्रिक  बेकार रही क्योंकि एमपी ने मैच को अपने नाम किया. मध्य प्रदेश ने इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.

दिया सेलेक्टर्स को करारा जवाब

आपकी जानकारी के लिए बता दें मौजूदा समय में भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है, जिसमें सेलेक्टर्स ने नीतिश कुमार रेड्डी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. जिसके बाद नीतिश ने ये प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है.