भारत में मौजूदा समय में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें भारत के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कड़ी में सबसे पहला नाम नीतिश कुमार रेड्डी का नाम है. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भारत ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी ने हैट्रिक ली.
उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि भले ही टीम को इस दमदार प्रदर्शन के बाद भी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन चारों ओर रेड्डी की ही चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर नीतिश का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 में ग्रुप ए के सुपर लीग मुकाबले में मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीच मैच खेला गया. जिसमें आंध्र की ओर से खेलने वाले नीतिश कुमार रेड्डी ने धमाल मचा दिया. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से एमपी के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए लगातार 3 विकेट चटकाए. रेड्डी ने हर्ष गवाली, हरप्रीत सिंह भाटिया और कप्तान रजत पाटीदार के विकेट अपने नाम किया.
🚨 𝗛𝗔𝗧-𝗧𝗥𝗜𝗖𝗞 𝗔𝗟𝗘𝗥𝗧 🚨
Moment of sheer brilliance by Nitish Kumar Reddy as he completed a superb hat-trick against Madhya Pradesh in the Super League Stage in Pune 👏#SMAT | @IDFCFIRSTBank | @NKReddy07 pic.twitter.com/3iv0wo1kFIAlso Read
- पेरिस ओलंपिक की फाइनलिस्ट विनेश फोगाट करेंगी कमबैक, दिग्गज रेसलर ने वापस लिया संन्यास का फैसला, बताया क्या है नया टारगेट
- U19 Asia Cup: 14 सिक्स और 9 चौके, वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ मचाया गदर, जड़ी तूफानी सेंचुरी
- IND vs SA: वसीम जाफर ने भारत की हार पर लिए मजे, टॉस जीतकर बॉलिंग लेने को क्यों बताया ओवररेटेड मिथ?
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 12, 2025
बता दें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह नीतिश कुमार रेड्डी की पहली हैट्रिक थी. हालांकि रेड्डी की यह हैट्रिक बेकार रही क्योंकि एमपी ने मैच को अपने नाम किया. मध्य प्रदेश ने इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें मौजूदा समय में भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है, जिसमें सेलेक्टर्स ने नीतिश कुमार रेड्डी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. जिसके बाद नीतिश ने ये प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है.