menu-icon
India Daily

'पुतिन झांसा नहीं दे रहे, हम तबाही की ओर बढ़ रहे हैं', परमाणु हमले को लेकर क्रेमलिन के करीबी की बड़ी चेतावनी

वूसिक ने यह भी कहा कि यह संकट एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि अगर विनाश के लिए 10 कदम तय करने हैं तो हम नौंवे कदम तक बढ़ चुके हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुतिन अब किसी भी प्रकार की चुप्पी या शांति की बात नहीं सुनेंगे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
What did Serbian President Alexander Vucic say on Vladimir Putin nuclear war threats

Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी और सर्बियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक ने हाल ही में एक बेहद गंभीर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पुतिन झांसा नहीं दे रहा हैं दुनिया धीरे-धीरे एक बड़ी तबाही की ओर बढ़ रही है. वूसिक का यह बयान विशेष रूप से तब आया है जब अमेरिका ने यूक्रेन को रूसी क्षेत्र में मिसाइल हमले करने की अनुमति दी है, जिसके बाद रूस के साथ तनाव और बढ़ गया है.

झांसा नहीं दे रहे पुतिन
अलेक्जेंडर वूसिक ने कहा मैं पुतिन को बहुत अच्छे से जानता हूं. उन्होंंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर कोई यह सोचता है कि पश्चिमी हथियारों और पश्चिमी लॉजिस्टिक्स का इस्तेमाल करते हुए रूसी क्षेत्र पर हमला किया जा सकता है और रूस इसका जवाब नहीं देगा तो वह या तो पुतिन को नहीं समझते या फिर पागल हैं.

खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है संकट

वूसिक ने यह भी कहा कि यह संकट एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि अगर विनाश के लिए 10 कदम तय करने हैं तो हम नौंवे कदम तक बढ़ चुके हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुतिन अब किसी भी प्रकार की चुप्पी या शांति की बात नहीं सुनेंगे.

परमाणु हमले का खतरा

वूसिक ने अपने बयान में यह भी कहा कि रूस अब उन सभी हथियारों का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटेगा जो उनके पास हैं, और पश्चिमी देशों को यह नहीं समझना चाहिए कि पुतिन केवल धमकी दे रहे हैं. उनका कहना था, "पुतिन के साथ कोई खेल नहीं हो रहा है, और कुछ लोग यह मानते हैं कि वह डर रहे हैं, लेकिन मैं आपको बताता हूं कि बहुत कम लोग पुतिन को मेरे जितना समझते हैं."

वूसिक के अनुसार, यदि कोई समझता है कि पुतिन केवल परमाणु मिसाइलों की धमकी दे रहे हैं तो वे गलत हैं. उन्होंने कहा कि जब तक रूस के पास इंटरेकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल जैसी शक्तिशाली तकनीक है, पुतिन इसका उपयोग करने में संकोच नहीं करेंगे. उनका यह बयान रूस के परमाणु युद्ध की धमकी के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जो इस समय वैश्विक चिंताओं का प्रमुख कारण बना हुआ है.

सर्बिया ने युद्ध के लिए तैयारी शुरू की
वूसिक ने अपनी टिप्पणी में यह भी बताया कि सर्बिया ने संभावित युद्ध और परमाणु हमलों के लिए सुरक्षा उपायों को तेज कर दिया है. उनका कहना था कि सर्बिया अब शरणकेंद्रों को व्यवस्थित कर रहा है और नागरिकों के लिए सुरक्षा उपायों को तैयार कर रहा है. उन्होंने बताया कि सर्बिया नागरिकों को सुरक्षा मास्क भी प्रदान कर रहा है और अपनी जनता की सुरक्षा के लिए सभी संभव कदम उठा रहा है. यह बयान इस तथ्य को सामने लाता है कि सर्बिया, जो यूक्रेन और रूस के संघर्ष के बीच में स्थित है, एक बड़ी वैश्विक तबाही की आशंका को लेकर चिंतित है.

वैश्विक स्थिति पर चिंता
सर्बियाई राष्ट्रपति का यह बयान यह दर्शाता है कि वह और उनका देश वैश्विक सुरक्षा के बारे में गहरी चिंता में हैं. उनका यह कहना कि "हम धीरे-धीरे एक आपदा की ओर बढ़ रहे हैं" एक गंभीर चेतावनी है कि वैश्विक स्तर पर युद्ध की स्थितियाँ और भी विकट हो सकती हैं. रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है, और यह भविष्य के युद्ध के संभावित परिणामों को लेकर चिंता पैदा कर रहा है.