menu-icon
India Daily

लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर बम विस्फोट, मची अफरा-तफरी

शुक्रवार को लंदन में अमेरिकी दूतावास के पास एक बम धमाका हुआ. लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि पुलिस का कहना है कि विस्फोट ज्यादा घातक नहीं था और स्थिति पर काबू पा लिया गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bomb blast outside US Embassy in London rescue operations underway

Bomb Blast Outside US Embassy In London: शुक्रवार को लंदन में अमेरिकी दूतावास के पास एक बम धमाका हुआ. लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि पुलिस का कहना है कि विस्फोट ज्यादा घातक नहीं था और स्थिति पर काबू पा लिया गया. 

संदिग्ध पैकेट में था बम

जानकारी के मुताबिक अमेरिकी दूतावास के पास एक संदिग्ध पैकेट मिला था, बताया जा रहा है कि इसी पैकेट में बम था, जैसे ही पुलिस ने बम को नष्ट किया उसमें तेज आवाज हुई. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

गैटविक हवाई अड्डा बंद
इस घटना के बाद सुरक्षा कारणों से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के एक हिस्से को बंद कर दिया गया और और पूरे इलाके को खाली कराकर तलाशी ली जा रही है.

क्या बोली पुलिस

घटना को लेकर मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा, 'हमें नाइन एल्म्स में अमेरिकी दूतावास के आसपास की घटना के बारे में ऑनलाइन पता चला है। एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी की गई है. अधिकारी संदिग्ध पैकेज की जांच कर रहे हैं. हम पुष्टि करते हैं कि इलाके में सुनी गई तेज आवाज पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए नियंत्रित विस्फोट की थी. जांच अभी जारी है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घेराबंदी की गई है.'

राहत व बचाव कार्य जारी

पुलिस ने कहा, 'सामान में संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तु मिलने के बाद गैटविक हवाई अड्डे के दक्षिण टर्मिनल पर बम निरोधक दस्ता भेजा गया है. लोगों, कर्मचारियों और अन्य हवाई अड्डे के उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घेराबंदी की गई है. दक्षिण टर्मिनल के आसपास की कुछ सड़कें बंद कर दी गई हैं। हम लोगों को सलाह देंगे कि वे जहां तक संभव हो, उस क्षेत्र में जाने से बचें.'

एयरपोर्ट को भी कराया गया खाली
लंदन के अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से गैटविक एयरपोर्ट को भी खाली करा दिया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. अगले आदेश तक कुछ रेल सेवाओं को भी गैटविक एयरपोर्ट पर न रुकने को कहा गया है.