menu-icon
India Daily

वेनेजुएला के पूर्व नेता निकोलस मादुरो की और बढ़ेंगी मुश्किलें? अदालत में प्रतिनिधित्व को लेकर जानें क्यों हो रहा घमासान

वेनेजुएला के अपदस्थ नेता निकोलस मादुरो पर मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपों में मुकदमा शुरू होने के बाद अब उनके कानूनी प्रतिनिधित्व को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
वेनेजुएला के पूर्व नेता निकोलस मादुरो की और बढ़ेंगी मुश्किलें? अदालत में प्रतिनिधित्व को लेकर जानें क्यों हो रहा घमासान
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: निकोलस मादुरो के खिलाफ अमेरिका में चल रहे मुकदमे में एक नया विवाद जुड़ गया है. गिरफ्तारी और आरोप तय होने के कुछ ही दिनों बाद अब अदालत में उनके प्रतिनिधित्व को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है.

यह मामला उस समय और गंभीर हो गया जब मादुरो की ओर से पेश हुए वकील बैरी पोलैक ने एक अन्य वकील की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए. इस विवाद ने न्यायिक प्रक्रिया को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

अदालत में वकीलों के बीच टकराव

अदालत में सुनवाई के दौरान मादुरो के साथ मौजूद बचाव पक्ष के वकील बैरी पोलैक ने ब्रूस फेन पर बिना अनुमति के मामले में शामिल होने का आरोप लगाया. पोलैक का कहना है कि फेन को मादुरो की ओर से पेश होने की कोई आधिकारिक मंजूरी नहीं दी गई थी. उन्होंने न्यायाधीश से आग्रह किया कि फेन को कानूनी टीम से हटाया जाए.

ब्रूस फेन का पक्ष

पूर्व एसोसिएट डिप्टी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल रह चुके ब्रूस फेन ने दावा किया कि एक न्यायाधीश ने उनसे इस मामले में सहायता करने को कहा था. उन्होंने कहा कि मादुरो की गिरफ्तारी जिन परिस्थितियों में हुई, वे असाधारण और चौंकाने वाली थीं. फेन के अनुसार, मादुरो के करीबी लोगों ने उनसे संपर्क कर मदद मांगी थी, हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनका मादुरो से सीधा संवाद नहीं हुआ.

पोलैक का दावा और आपत्ति

बैरी पोलैक ने स्पष्ट किया कि वह ही एकमात्र वकील हैं, जिन्होंने मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने कहा कि फेन को न तो नियुक्त किया गया था और न ही उन्हें किसी दस्तावेज के जरिए अधिकृत किया गया. पोलैक ने यह भी बताया कि उन्होंने फेन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.

मादुरो से बातचीत का हवाला

पोलैक ने अदालत में बताया कि उन्होंने फोन पर मादुरो से बात की थी. उनके अनुसार, मादुरो ने साफ कहा कि वह ब्रूस फेन को नहीं जानते और न ही उन्होंने कभी उन्हें अपना वकील नियुक्त किया. पोलैक का कहना है कि मादुरो ने खुद उन्हें निर्देश दिया कि अदालत के रिकॉर्ड से फेन का नाम हटाने का अनुरोध किया जाए.

न्यायाधीश से निजी पूछताछ की मांग

ब्रूस फेन ने अपने लिखित जवाब में पोलैक के बयान को सीधे चुनौती नहीं दी, लेकिन सुझाव दिया कि न्यायाधीश निजी तौर पर मादुरो से पूछताछ करें. उनका तर्क है कि अचानक गिरफ्तारी, सीमित संवाद और विदेशी कानूनी प्रक्रिया के कारण भ्रम की स्थिति बनी हो सकती है. अब अदालत को तय करना है कि मादुरो का अधिकृत प्रतिनिधि कौन होगा.