menu-icon
India Daily

Doomsday Plane News: ई-4बी 'डूम्सडे प्लेन' पहुंचा वॉशिंगटन, ईरान पर हमले की संभावना के बीच अमेरिका की बड़ी तैयारी

Doomsday Plane News: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा ईरान के परमाणु स्थलों पर हमले के विचार के बीच, ई-४बी नाइटवॉच नामक एक विशेष विमान, जो परमाणु युद्ध के दौरान सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करता है, मैरीलैंड के जॉइंट बेस एंड्रयूज पहुंचा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Doomsday Plane
Courtesy: social media

Doomsday Plane News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान के परमाणु ठिकानों पर संभावित हमले की चर्चाओं के बीच अमेरिका का अत्याधुनिक 'डूम्सडे प्लेन' वॉशिंगटन पहुंच गया है. यह प्लेन किसी भी परमाणु युद्ध या राष्ट्रीय आपात स्थिति में अमेरिकी सरकार की कमान को सुरक्षित रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

ई-4बी नाइटवॉच को अमेरिका का 'डूम्सडे प्लेन' कहा जाता है. यह विमान बोइंग 747-200 के ढांचे पर आधारित है और 1970 के दशक में अमेरिकी वायुसेना में शामिल हुआ था. 1980 के दशक में इसे उन्नत तकनीक से लैस किया गया. यह प्लेन विशेष रूप से परमाणु हमले, साइबर अटैक या आपदा की स्थिति में राष्ट्रपति, रक्षा सचिव और सैन्य अधिकारियों के लिए मोबाइल कमांड सेंटर के रूप में कार्य करता है.

परमाणु हमले में भी रहेगा सुरक्षित

यह विमान इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स (EMP) से भी सुरक्षित है, जो परमाणु विस्फोट के बाद इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को निष्क्रिय कर सकता है. ई-4बी में दुनिया के किसी भी कोने में संपर्क करने की क्षमता है. इसमें 67 सैटेलाइट एंटेना और डिश लगे हैं जो इसे वैश्विक संचार में सक्षम बनाते हैं.

लगातार एक हफ्ते तक उड़ान में रह सकता है

ई-4बी प्लेन में हवा में ही रिफ्यूलिंग की सुविधा है, जिससे यह बिना ज़मीन पर उतरे लगातार 7 दिन तक उड़ान भर सकता है. इसकी अब तक की सबसे लंबी उड़ान 35.4 घंटे की रही है.

राष्ट्रपति ट्रम्प ने व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक ईरान पर हमले के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है और यह जानकारी किसी को नहीं पता है. इसके अलावा उन्होंने उल्लेख किया कि ईरानी अधिकारी वॉशिंगटन आना चाहते हैं, लेकिन अब 'थोड़ा देर हो गई है.' ट्रंप की यह टिप्पणी तब आई जब ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खमेनेई ने अमेरिकी 'पूर्ण आत्मसमर्पण' की मांग को खारिज कर दिया.

बीते शुक्रवार से ईरान ने इज़राइल पर लगभग 400 मिसाइलें दागी हैं, जिनमें से 40 मिसाइलें इज़राइल की एयर डिफेंस को चीरती हुई अपने लक्ष्य तक पहुंचीं. इसमें 24 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है.