menu-icon
India Daily

‘रूस ने 50 दिन में यूक्रेन के साथ समझौता नहीं किया तो लगाएंगे भारी टैरिफ़’, पुतिन को ट्रंप की धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर रूस ने अगले 50 दिनों में यूक्रेन युद्ध को सुलझाने का फैसला नहीं किया, तो अमेरिका रूस समर्थक देशों पर 100% टैरिफ लगा देगा. इसके अलावा, नाटो महासचिव मार्क रुटे ने घोषणा की है कि नाटो की नई सहयोगी व्यवस्था के तहत यूक्रेन को भारी मात्रा में हथियार और एयर डिफेंस सिस्टम मुहैया कराए जाएंगे.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Trump threatens
Courtesy: web

व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा कि अमेरिका रूस और उसके समर्थक देशों के खिलाफ 'सेकेंडरी टैरिफ' लागू करेगा. उन्होंने रूस पर ज़ोर देते हुए कहा कि उसे 50 दिनों के भीतर वार्ता करनी चाहिए. वहीं, नाटो महासचिव मार्क रुटे ने उस समय यह घोषणा की जब अमेरिका ने यूक्रेन को अरबों डॉलर मूल्य के हथियार और पैट्रियट सिस्टम देने की बात कही.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हम बहुत नाखुश हैं. अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं हुआ, तो हम बहुत कड़े टैरिफ लगा देंगे.” उन्होंने इस योजना को "सेकेंडरी टैरिफ" कहा और इसे "100% टैरिफ" घोषित किया. जब उनसे पूछा गया कि 500% टैरिफ की मांग क्यों नहीं मानी जा रही, तो उन्होंने जवाब दिया कि “100% लगाना ही पर्याप्त है.” ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने रूस के साथ चार बार युद्ध समाधान समझौते के करीब पहुंचने की कोशिश की, लेकिन बातचीत बार-बार टलती गई, जिससे वह काफी निराश हैं.

नाटो का हथियार सौदा

नाटो महासचिव मार्क रुटे ने कहा कि नई व्यवस्था के तहत यूक्रेन को एयर डिफेंस उपकरण, मिसाइलें और गोला-बारूद अरबों डॉलर की मात्रा में मुहैया कराए जाएंगे. ट्रंप ने बताया कि इनमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भी शामिल हैं और इनकी आपूर्ति अमेरिका करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि नाटो और यूरोपीय संघ इन हथियारों के लिए अमेरिका को भुगतान करेंगे.

संभावित राजनयिक समाधान पर लगा प्रश्नचिह्न

टूटे हुए समझौतों और बढ़ते तनावों के बीच ट्रंप ने कहा, “मैं चार बार समाधान की दिशा में कदम बढ़ा चुका हूं, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला.” उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को “निराशाजनक” बताया और कहा, “पुतिन सबको धोखा देते हैं. सुबह अच्छा बोलते हैं और शाम को बमबारी कर देते हैं.” उन्होंने पिछले सप्ताह भी पुतिन पर तीखी टिप्पणी की थी, हालांकि नाम नहीं लिया.