व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेस वार्ता में ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा कि अमेरिका रूस और उसके समर्थक देशों के खिलाफ 'सेकेंडरी टैरिफ' लागू करेगा. उन्होंने रूस पर ज़ोर देते हुए कहा कि उसे 50 दिनों के भीतर वार्ता करनी चाहिए. वहीं, नाटो महासचिव मार्क रुटे ने उस समय यह घोषणा की जब अमेरिका ने यूक्रेन को अरबों डॉलर मूल्य के हथियार और पैट्रियट सिस्टम देने की बात कही.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हम बहुत नाखुश हैं. अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं हुआ, तो हम बहुत कड़े टैरिफ लगा देंगे.” उन्होंने इस योजना को "सेकेंडरी टैरिफ" कहा और इसे "100% टैरिफ" घोषित किया. जब उनसे पूछा गया कि 500% टैरिफ की मांग क्यों नहीं मानी जा रही, तो उन्होंने जवाब दिया कि “100% लगाना ही पर्याप्त है.” ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने रूस के साथ चार बार युद्ध समाधान समझौते के करीब पहुंचने की कोशिश की, लेकिन बातचीत बार-बार टलती गई, जिससे वह काफी निराश हैं.
नाटो महासचिव मार्क रुटे ने कहा कि नई व्यवस्था के तहत यूक्रेन को एयर डिफेंस उपकरण, मिसाइलें और गोला-बारूद अरबों डॉलर की मात्रा में मुहैया कराए जाएंगे. ट्रंप ने बताया कि इनमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भी शामिल हैं और इनकी आपूर्ति अमेरिका करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि नाटो और यूरोपीय संघ इन हथियारों के लिए अमेरिका को भुगतान करेंगे.
BIG BIG BREAKING NEWS
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) July 14, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की रूस के राष्ट्रपति पुतिन को सीधी धमकी
“हम (रूस से) बहुत नाखुश हैं और अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं हुआ तो हम बहुत कड़े टैरिफ लगा देंगे।" pic.twitter.com/WV9B0kZ3oM
टूटे हुए समझौतों और बढ़ते तनावों के बीच ट्रंप ने कहा, “मैं चार बार समाधान की दिशा में कदम बढ़ा चुका हूं, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला.” उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को “निराशाजनक” बताया और कहा, “पुतिन सबको धोखा देते हैं. सुबह अच्छा बोलते हैं और शाम को बमबारी कर देते हैं.” उन्होंने पिछले सप्ताह भी पुतिन पर तीखी टिप्पणी की थी, हालांकि नाम नहीं लिया.