menu-icon
India Daily

तुर्की में भड़कती आग का कहर, बुर्सा शहर में 1700 लोग बेघर, फायरफाइटर की दर्दनाक मौत

तुर्की इन दिनों भीषण जंगल की आग की चपेट में है. उत्तर-पश्चिमी इलाकों में लगातार बढ़ती आग ने बुर्सा जैसे बड़े शहर को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. हालात इतने गंभीर हो गए कि प्रशासन को हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा और एक दमकलकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. इस संकट ने तुर्की के सामने जलवायु परिवर्तन के खतरनाक प्रभावों को साफ तौर पर उजागर कर दिया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
FIRE
Courtesy: WEB

तुर्की के जंगलों में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बुर्सा शहर के पास रविवार को आग इतनी फैल गई कि 1,700 से ज्यादा लोगों को गांवों से निकालना पड़ा. आग में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है और 76 से ज्यादा जगहों पर आग बुझाने का काम जारी है. चिलचिलाती गर्मी, तेज़ हवाएं और सूखा मौसम आग को और भड़का रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार तड़के बुर्सा शहर के पूर्वी इलाकों में जंगलों में भीषण आग भड़क गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरा इलाका लाल रोशनी से चमकने लगा. स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए 1,765 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. आग को काबू में करने के लिए 1,100 से ज्यादा दमकलकर्मियों को तैनात किया गया. बुर्सा से अंकारा को जोड़ने वाला हाइवे भी आग के कारण बंद कर दिया गया.

ड्यूटी पर दमकलकर्मी की मौत

बुर्सा के मेयर मुस्तफा बोज़बे ने पुष्टि की कि एक दमकलकर्मी की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आग ने अब तक लगभग 3,000 हेक्टेयर जंगल और खेतों को खाक कर दिया है. विपक्षी सांसद ओरहान सरीबाल ने हालात को “एक प्रलय” बताया. टीवी फुटेज में जले हुए खेत, राख में बदल चुके जंगल और खाली गांवों की तस्वीरें सामने आईं.

पूरे देश में तबाही, अब तक 14 की मौत

पिछले कुछ हफ्तों से देशभर में हर दिन दर्जनों जगह आग लग रही है. शनिवार को ही पूरे देश में 76 अलग-अलग स्थानों पर आग बुझाने का काम चल रहा था. सबसे ज्यादा खतरा अब भी उत्तर-पश्चिमी प्रांतों को है, खासकर कराबुक में, जहां मंगलवार से आग लगी हुई है. शुक्रवार को तुर्की के सर्नाक प्रांत में अब तक का सबसे अधिक तापमान 50.5°C दर्ज किया गया, जो आग को और भड़काने वाला कारक बन गया है. अब तक इस आग में 14 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 10 रेस्क्यू वॉलंटियर्स और वानिकी विभाग के कर्मचारी शामिल हैं.