menu-icon
India Daily

कनाडा-अमेरिका में नहीं बन रही अहम मुद्दों पर बात, ट्रंप ने गुस्से में लगा डाला 35% टैरिफ!

Trump Canada Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कनाडा से अमेरिका आने वाले सभी प्रोडक्ट्स पर 35% टैक्स लगाएंगे. यह नया टैक्स 1 अगस्त, 2025 से लागू होगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Canada tariff

Trump Canada Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कनाडा से अमेरिका आने वाले सभी प्रोडक्ट्स पर 35% टैक्स लगाएंगे. यह नया टैक्स 1 अगस्त, 2025 से लागू होगा. ट्रंप का कहना है कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कनाडा महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने आरोप लगाया है कि कनाडा फेंटेनाइल को अमेरिका में आने से न रोकते हैं. उनका यह भी कहना है कि व्यापार के मामले में कनाडा अमेरिकी व्यवसायों के साथ अनुचित व्यवहार कर रहा है.

ट्रुथ सोशल पर शेयर किए गए एक लेटर में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कनाडा के साथ व्यापार जारी रखेगा, लेकिन नए नियमों के साथ. उन्होंने कनाडा को चेतावनी दी कि वह अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर अपने टैरिफ बढ़ाकर जवाब न दे. अगर वो ऐसा करते हैं, तो ट्रंप का कहना है कि वह अमेरिकी टैरिफ को और भी बढ़ा देंगे.

उन्होंने यह भी शिकायत की है कि कनाडा में अमेरिकी डेयरी प्रोडक्ट्स पर टैक्स बहुत ज्यादा है. कई बार तो यह 400% तक हो जाता है. अमेरिकी किसानों को कनाडा में अपना दूध, पनीर और अन्य डेयरी प्रोडक्ट बेचने में परेशानी हो रही है. उनका मानना ​​है कि यह ट्रेड इम्बैलेंस न केवल बिजनेस के लिए बुरा है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है.

ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर कनाडाई कंपनियां अपनी फैक्ट्रियां अमेरिका ले जाना चाहती हैं, तो वह उन्हें जल्दी परमिट और मंजूरी दिलाने में मदद करेंगे. कनाडा के टैरिफ के अलावा, ट्रंप ने कहा कि उनकी योजना ब्राजील से आने वाले सामानों और सभी तांबे के आयात पर 50% टैक्स लगाने की है. उन्होंने संभावित नए टैरिफ के बारे में 22 अन्य देशों को पहले ही लैटर भेज दिए हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के ज्यादातर व्यापारिक साझेदारों को जल्द ही अपने सामानों पर 15% से 20% का सामान्य टैक्स लग सकता है.