menu-icon
India Daily

दिग्गज बौद्ध भिक्षुओं से बनाए सेक्स संबंध, ब्लैकमेल कर वसूले 100 करोड़, महिला के सेक्स कांड से हिला ये देश

थाईलैंड में एक चौंकाने वाले सेक्स स्कैंडल का खुलासा हुआ है, जिसमें एक 35 वर्षीय महिला विलावान एम्सावत ने कई वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं को यौन संबंधों के जाल में फंसाकर उनसे करीब 385 मिलियन बाथ (लगभग 100 करोड़ रुपये) की रकम ऐंठ ली. इस ब्लैकमेलिंग रैकेट में नौ भिक्षुओं को पद से हटाया गया है और महिला को जबरन वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग और चोरी का सामान लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
THAILAND
Courtesy: WEB

थाईलैंड में एक बड़ा सेक्स और ब्लैकमेलिंग स्कैंडल सामने आया है, जिसमें राजधानी बैंकॉक की एक महिला ने जानबूझकर वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उनके अंतरंग वीडियो और चैट के जरिये उन्हें ब्लैकमेल कर करोड़ों की रकम वसूल ली. अब इस महिला को गिरफ्तार किया गया है और इस कांड ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है.

आरोपी महिला विलावान एम्सावत को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के उत्तर में स्थित नोंथबुरी प्रांत में उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. उस पर जबरन वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग और चोरी का सामान रखने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आरोपी महिला ने गिरफ्तारी से पहले ये स्वीकार किया था कि उसका एक भिक्षु के साथ संबंध था, लेकिन उसने खुद को निर्दोष बताया था. फिलहाल आरोपी महिला पुलिस की हिरासत में है और उसकी तरफ से कोई वकील सामने नहीं आया है. पुलिस ने बताया कि यह महिला बेहद चालाकी और योजबद्ध तरीके से वरिष्ठ भिक्षुओं को निशाना बनाती थी.

प्रेम-जाल और ब्लैकमेलिंग का खेल

पुलिस जांच में सामने आया है कि विलावान ने आर्थिक लाभ के लिए भिक्षुओं के साथ प्रेम संबंध बनाए और फिर उनकी निजी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल कर उन्हें धमकाकर मोटी रकम वसूली. जांच के अनुसार, महिला ने एक भिक्षु को गर्भवती होने का झांसा देकर 7.2 मिलियन बाथ की मांग की थी. पिछले तीन वर्षों में उसके खाते में लगभग 1.19 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि ट्रांसफर की गई, जिसमें से अधिकांश ऑनलाइन जुए और अन्य गतिविधियों में खर्च हो गई.

डिजिटल सबूत और भिक्षुओं की बर्खास्तगी

जांच के दौरान पुलिस को महिला के फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से हजारों आपत्तिजनक तस्वीरें, वीडियो और चैट मिले हैं. इनसे यह साबित होता है कि वह कई भिक्षुओं के संपर्क में थी और उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी. इस स्कैंडल के खुलासे के बाद थाईलैंड के रॉयल सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने कम से कम नौ वरिष्ठ भिक्षुओं को उनके पद से हटा दिया है. ये भिक्षु विभिन्न बौद्ध मंदिरों में उच्च पदों पर कार्यरत थे.

पुलिस ने शक के आधार पर शुरू की थी जांच

पूरा मामला तब सामने आया जब बैंकॉक के एक प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर के एक वरिष्ठ भिक्षु ने अचानक अपना पद छोड़ दिया और गायब हो गया. पुलिस को शक हुआ और जब जांच शुरू हुई, तो इस हाई-प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग रैकेट का पर्दाफाश हो गया. पुलिस अधिकारी जारूनकियात पंकेव ने बताया कि विलावान का नेटवर्क संगठित और खतरनाक था, और यह जरूरी था कि उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए. खबरें हैं कि महिला के पास कई भिक्षुओं की निजी जानकारियां थीं, जिनका इस्तेमाल वह अपनी शर्तें मनवाने के लिए करती थी.