menu-icon
India Daily

तालिबान ने ही पाकिस्तान को कर दिया चित, 50 PAK सैनिकों को पतलून उतारने पर किया मजबूर, सामने आया Video

Taliban and Pakistan: अफगानिस्तान के तालीबान ने पाकिस्तानी सैनिकों के साथ ऐसा किया है कि उन्हें 1971 की याद आ गई. दरअसल, तालिबानियों ने 50 पाकिस्तानी सैनिकों को वर्दी उतरवाने पर मजबूर किया है. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Taliban forced 50 Pakistani soldiers to take off their uniforms in Durand Line watch Video
Courtesy: Social Media

Taliban and Pakistan: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इस समय खटास भरे हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक को पालने और पनाह देने वाले पड़ोसी के खिलाफ जबरदस्त एक्शन लिया है. भारत का अगला कदम क्या होगा इससे पाकिस्तान डरा और सहमा है. वह भारत से जंग में हफ्ते भर भी नहीं टिक पाएगा लेकिन फिर भी डींग मार रहा है कि अगर हिंदुस्तान ने कुछ किया तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब देगा. इन सबके बीच तालिबान ने ही पाकिस्तान सेना के जज्बे की पोल खोलकर रख दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें डूरंड लाइन पर तालिबानियों ने पाकिस्तान के 50 सैनिकों को वर्दी उतरवाने पर मजबूर कर दिया है. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों को अपनी पतलून तक उतारनी पड़ी. 

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह से पाकिस्तानी सैनिकों की वर्दी तालिबानियों ने उतरवा कर रखी है. 

सोशल मीडिया पर आया Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि तालिबानियों ने पाकिस्तान के 50 सैनिकों को वर्दी और पतलून उतराने पर मजबूर कर दिया है. यह दृश्य ठीक उसी तरह का जब भारत ने 1971 में भारत ने पूर्वी पाकिस्तान को आजाद  कराकर बांग्लादेश को आजाद कराया था. इस युद्ध में भारत ने बांग्लादेश के लिए लड़ाई लड़ी थी और पाकिस्तान के 93 हजार से अधिक सैनिकों ने भारतीय सेना के पराक्रम के आगे सरेंडर किया था. अब ठीक उसी तरह का दृश्य पाकिस्तान और अफगानिस्तान को डिवाइड करने वाले डूरंड लाइन पर देखा गया है.

अफगानिस्तान में तालिबान के आ जाने के बाद से ही तनाव बढ़ गया है. तालिबान डूरंड को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन मानता है. इसी डूरंड रेखा को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चलता रहता है. डूरंड लाइन पर पंजाबी और पश्तून निवास करते हैं. यहाँ रहने वाले लोगों का कहना है कि बॉर्डर ने उनके घरों को बांट दिया. ब्रिटिश जब भारत छोड़कर जा रहे थे तो उन्होंने पश्तूनों के बीच बॉर्डर लाइन खींचकर उन्हें दो देशों में बांट दिया था.