Taliban and Pakistan: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इस समय खटास भरे हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक को पालने और पनाह देने वाले पड़ोसी के खिलाफ जबरदस्त एक्शन लिया है. भारत का अगला कदम क्या होगा इससे पाकिस्तान डरा और सहमा है. वह भारत से जंग में हफ्ते भर भी नहीं टिक पाएगा लेकिन फिर भी डींग मार रहा है कि अगर हिंदुस्तान ने कुछ किया तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब देगा. इन सबके बीच तालिबान ने ही पाकिस्तान सेना के जज्बे की पोल खोलकर रख दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें डूरंड लाइन पर तालिबानियों ने पाकिस्तान के 50 सैनिकों को वर्दी उतरवाने पर मजबूर कर दिया है. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों को अपनी पतलून तक उतारनी पड़ी.
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह से पाकिस्तानी सैनिकों की वर्दी तालिबानियों ने उतरवा कर रखी है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि तालिबानियों ने पाकिस्तान के 50 सैनिकों को वर्दी और पतलून उतराने पर मजबूर कर दिया है. यह दृश्य ठीक उसी तरह का जब भारत ने 1971 में भारत ने पूर्वी पाकिस्तान को आजाद कराकर बांग्लादेश को आजाद कराया था. इस युद्ध में भारत ने बांग्लादेश के लिए लड़ाई लड़ी थी और पाकिस्तान के 93 हजार से अधिक सैनिकों ने भारतीय सेना के पराक्रम के आगे सरेंडर किया था. अब ठीक उसी तरह का दृश्य पाकिस्तान और अफगानिस्तान को डिवाइड करने वाले डूरंड लाइन पर देखा गया है.
पूर्वी पाकिस्तान में जो भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना से आत्मसमर्पण के बाद उनकी वर्दी औऱ पतलूने उतारी थी
ठीक वही कल उत्तरी वजीरीस्तान में डूरंड लाइन के भीतर तालिबान ने 50 सैनिकों को सरेंडर करने पर मजबूर किया और उनकी वर्दी और उनकी पतलूने उतारी pic.twitter.com/SSrm9wjquB— anubhaw mani (@anubhaw_ma61854) May 3, 2025Also Read
अफगानिस्तान में तालिबान के आ जाने के बाद से ही तनाव बढ़ गया है. तालिबान डूरंड को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन मानता है. इसी डूरंड रेखा को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चलता रहता है. डूरंड लाइन पर पंजाबी और पश्तून निवास करते हैं. यहाँ रहने वाले लोगों का कहना है कि बॉर्डर ने उनके घरों को बांट दिया. ब्रिटिश जब भारत छोड़कर जा रहे थे तो उन्होंने पश्तूनों के बीच बॉर्डर लाइन खींचकर उन्हें दो देशों में बांट दिया था.