भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को 450 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण करने का दावा किया है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अब्दाली वेपन सिस्टम के नाम से जानी जाने वाली इस मिसाइल का परीक्षण उसके सैन्य अभ्यास 'एक्सरसाइज इंडस' के तहत किया गया.
सोनमियानी रेंज में किया गया यह परीक्षण संभवतः आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड (एएसएफसी) के तहत किए गए ऑपरेशनल यूजर ट्रायल का हिस्सा था, जो पाकिस्तान की परमाणु-सक्षम मिसाइलों को संभालता है. इस प्रक्षेपण के साक्षी सेना सामरिक बल कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद शाहबाज खान और सामरिक योजना प्रभाग में महानिदेशक पीडीएस मेजर जनरल शहरयार परवेज बट भी थे.
सरकारी सूत्रों ने पहले एएनआई को बताया था कि भारत पाकिस्तान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की आशंका जता रहा है. सूत्रों ने कहा कि इस तरह के कदम को "उकसावे की लापरवाही भरी कार्रवाई और ख़तरनाक वृद्धि" के रूप में देखा जाएगा.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाइयों की सीरीज के बाद, पाकिस्तान लगातार NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण की धमकी दे रहा है. हालाँकि, उसने आज तक किसी भी मिसाइल का परीक्षण नहीं किया है.
भारत की सैन्य जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास बढ़ा दिया है तथा नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन भी किया है.