menu-icon
India Daily

अमेरिका ने ट्रूडो को दिया झटका! जयशंकर और ब्लिंकन की मुलाकात में नहीं हुई कनाडा विवाद पर चर्चा

India Canada Relation: भारत के विदेश मंत्री और अमेरिकी विदेश मंत्री के बीच हुई मुलाकात बेहद खास रही. इस मुलाकात के दौरान कनाडा विवाद को लेकर दोनों नेताओं के बीच कोई बात नहीं हुई.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
अमेरिका ने ट्रूडो को दिया झटका! जयशंकर और ब्लिंकन की मुलाकात में नहीं हुई कनाडा विवाद पर चर्चा

S Jaishankar And Antony Blinken Talks: गुरुवार को वॉशिंगटन डीसी में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) के साथ मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर बात हुई लेकिन अमेरिका ने कनाडा को झटका देते हुए निज्जर हत्याकांड पर एस जयशंकर से कोई बात नहीं की.

जस्टिन ट्रूडो ने की थी ये अपील

बता दें कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ( Justin Trudeau) ने हाल ही में कहा था कि उन्होंने अमेरिका से अपील की है कि विदेश मंत्रियों की मुलाकात में अमेरिका निज्जर हत्याकांड का मुद्दा उठाए. लेकिन अब अमेरिका ने साफ कहा है कि जयशंकर और एंटनी ब्लिंकन की मुलाकात में भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद पर कोई बात नहीं हुई.  

 

इन मुद्दों पर हुई बात

अमेरिका के विदेश विभाग ने बताया कि भारतीय विदेश मंत्री और अमेरिकी विदेश मंत्री के बीच हुई मुलाकात में G20 सम्मेलन से क्या हासिल हुआ, भारत-मध्य पूर्व के बीच बनाए जाने वाले आर्थिक कॉरिडोर जैसे मुद्दों पर बात हुई. मीडिया से बात करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने G20 सम्मेलन में अमेरिका के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

नहीं पूछे गए सवाल

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई, जिनमें G20 सम्मेलन और संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर मुद्दों पर भी बात हुई. मीडिया को दोनों नेताओं से सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी गई. कनाडा विवाद पर दोनों पक्षों ने चुप्पी साधे रखी.

यह भी पढ़ें: 'भारत बढ़ती हुई ताकत, चाहते हैं...', जस्टिन ट्रूडो को हुआ अपनी गलती का अहसास

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें