menu-icon
India Daily

'अमेरिका की आत्मा अभी भी दांव पर है', जो बाइडेन ने राष्ट्र के नाम जारी किया विदाई पत्र, लिखी बड़ी बातें

Retiring US President Joe Biden issues farewell letter: सेवानिवृत्त राष्ट्रपति जो बिडेन ने बुधवार को राष्ट्र के नाम एक विदाई पत्र में कहा कि अमेरिका की आत्मा अभी भी दांव पर है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Retiring US President Joe Biden issues farewell letter to the nation
Courtesy: Social Media

Retiring US President Joe Biden issues farewell letter: जो बाइडेन ने अपने पद से रिटायर होने के बाद राष्ट्र के नाम एक भावुक विदाई पत्र जारी किया. इस पत्र में उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा पर प्रकाश डाला और अपने कार्यकाल के दौरान आने वाली कई चुनौतियों को साझा किया. उन्होंने लिखा की अमेरिकी का आत्मा अभी भी दांव पर  है. 

82 वर्षीय बिडेन ने अपने चार साल के कार्यकाल के समापन पर रात 8 बजे ओवल ऑफिस में दिए जाने वाले भाषण से पहले लिखा, "मैंने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा क्योंकि मेरा मानना ​​था कि अमेरिका की आत्मा दांव पर लगी थी. हम कौन हैं, इसकी प्रकृति ही दांव पर लगी थी. और, अभी भी यही स्थिति है."

विदाई पत्र में जो बाइडेन ने क्या-क्या लिखा?

उन्होंने कहा, "अमेरिका एक ऐसा विचार है जो किसी भी सेना से ज़्यादा शक्तिशाली है और किसी भी महासागर से बड़ा है. यह दुनिया के इतिहास का सबसे शक्तिशाली विचार है. यह विचार यह है कि हम सभी समान हैं, हमारे निर्माता ने हमें कुछ अविभाज्य अधिकार दिए हैं, जिनमें जीवन, स्वतंत्रता और खुशी की खोज शामिल है."

जो बाइडेन ने अपने विदाई पत्र में लिखा कि राजनीति में उनका समय उनके जीवन का "सौभाग्य" रहा. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों का सामना किया, जिसमें कोविड-19 महामारी, ग्रेट डिप्रेशन के बाद की सबसे बड़ी आर्थिक संकट और अमेरिकी लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला शामिल है. बिडेन ने इन सभी चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा, "हम एकजुट हुए... और हम इससे उबर गए."

जो बाइडेन ने यह भी बताया कि वह राष्ट्रपति पद के लिए इस विश्वास के साथ उम्मीदवार बने थे कि "अमेरिका की आत्मा दांव पर थी." उन्होंने कहा कि आज भी यह सवाल प्रासंगिक है. उनके लिए यह समय न केवल व्यक्तिगत बल्कि देश के लिए भी महत्वपूर्ण था, क्योंकि उन्होंने इस बात को महसूस किया कि अमेरिका की पहचान पर संकट था.

बिडेन ने अपनी शुरुआती जिंदगी को याद करते हुए कहा कि वह एक छोटे से शहर, स्क्रैंटन, पेंसिल्वेनिया के एक सामान्य परिवार से थे, और उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि एक दिन वे व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति के रूप में बैठेंगे. उनके लिए यह सफर अद्भुत और प्रेरणादायक था.

विदाई पत्र के अंत में बिडेन ने अमेरिकी नागरिकों को याद दिलाया कि "इतिहास आपके हाथों में है." उन्होंने कहा, "अमेरिका का विचार आपके हाथों में है. हमें बस विश्वास बनाए रखना है और याद रखना है कि हम संयुक्त राज्य अमेरिका हैं, और जब हम एक साथ होते हैं, तो हमारी क्षमता असीमित होती है."

20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ

बिडेन के विदाई पत्र के बाद, 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में बिडेन, उनकी पत्नी डॉ. जिल बिडेन और पूर्व राष्ट्रपति व उनकी पत्नियाँ भी शिरकत करेंगी.