Los Angeles Fires: लॉस एंजेलिस में लगी घातक जंगल की आग से हुए विनाश की तस्वीरों और वीडियो की बाढ़ के बीच, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें एक लाल और सफेद घर जो लगभग पूरी तरह जलकर राख हो चुके इलाके में बरकरार और बेदाग खड़ा है. इसे शेयर करने वालों ने दावा किया कि यह कैलिफोर्निया की एक मस्जिद है , जो जंगल की आग से सुरक्षित बची हुई है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक व्यक्ति ने फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, "यह है अल्लाह की शक्ति. अल्लाह ने कैलिफोर्निया की मस्जिद को बचाया. गहरा संदेश.आज की सबसे बेहतरीन तस्वीर.
फैक्ट चेक से हुई सच की जांच
इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने पाया कि यह तस्वीर वास्तव में 2023 में हवाई में आई भयंकर आग के दौरान ली गई थी, न कि लॉस एंजेलिस में. इस तस्वीर का कोई संबंध कैलिफोर्निया की आग से नहीं है. हमने तस्वीर का रिवर्स सर्च किया और पाया कि यह तस्वीर अगस्त 24, 2023 की एक खबर से जुड़ी है, जिसमें बताया गया कि हवाई के माउई द्वीप के लाहैना शहर में आग ने पूरे इलाके को राख में बदल दिया था, लेकिन एक लाल छत वाला घर आग से बच गया था.
फैक्ट चेक टीम ने की घटना की पड़ताल
दरअसल, यह घर 271 फ्रंट स्ट्रीट पर स्थित था, और इसके मालिक ट्रिप मिलिकिन ने अपनी हालिया मरम्मत में भारी धातु की छत लगवाने को इसका कारण बताया, जिसकी वजह से घर को आग से कोई खास नुकसान नहीं हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घर 1925 का था, लेकिन मिलिकिन और उनकी पत्नी डोरा एटवाटर मिलिकिन ने इसे 2022 में फिर से नया रेनोवेशन करवाया थाय उन्होंने घर के आस-पास की सारी वनस्पतियां हटा दी थीं और नदी के पत्थर लगाए थे. आग के दौरान घर में केवल एक पीवीसी पाइप पर नुकसान हुआ था.
बता दें कि, यह घटना बीते 8 अगस्त 2023 को हुई, जब हवाई में माउई आग की चपेट में आया और इसमें 100 से अधिक लोगों की जान चली गई और 2,200 से अधिक इमारतें तबाह हो गईं थी. इसके बाद की एक तस्वीर, जिसे एएफपी के पैट्रिक टी फॉलन ने 10 अगस्त 2023 को लिया था.