menu-icon
India Daily
share--v1

एक्शन में गुलाम कश्मीर, जिनेवा कन्वेंशन में पाक की काली करतूतों से हटाएगा पर्दा!

Pok News: गुलाम जम्मू कश्मीर के लोग अब पाकिस्तान से मुक्ति पाने के लिए पूरी दुनिया का समर्थन हासिल करने के लिए आगे रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये लोग अगले साल मार्च में जिनेवा में एक समिट करने की योजना बना रहे हैं.

auth-image
Shubhank Agnihotri
एक्शन में गुलाम कश्मीर, जिनेवा कन्वेंशन में पाक की काली करतूतों से हटाएगा पर्दा!

Pok News: गुलाम जम्मू कश्मीर के लोग अब पाकिस्तान से मुक्ति पाने के लिए पूरी दुनिया का समर्थन हासिल करने के लिए आगे रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये लोग अगले साल मार्च में जिनेवा में एक समिट करने की योजना बना रहे हैं. यह बातें BJP के नेता और अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह के पौत्र एमके अजातशत्रु सिंह और उनकी धर्मपत्नी डॉ. रितु सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि उनसे जितने भी गुलाम कश्मीर के प्रतिनिधि मिले वे सभी पाकिस्तानी हरकतों से दुखी थे.

 

दुनिया को अपनी पीड़ा से अवगत कराना

अजाशत्रु ने 26 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय की 76वीं वर्षगांठ के मौके पर लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स प्रोग्राम में डोगरा राजवंश के योगदान और विलय पत्र पर महाराजा हरिसिंह की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने हैरानी जताई कि महाराजा के दस्तावेजों को ब्रिटेन में संग्रहित किया गया है. अजातशत्रु ने बताया कि गुलाम जम्मू कश्मीर के लोग अपनी दुर्दशा को उजागर करने के लिए मार्च में जिनेवा में सम्मेलन करने की योजना पर काम कर रहे हैं ताकि दुनिया को अपनी पीड़ा से अवगत करवा सकें.


अवैध कब्जे के लिए भी चेताया 


अजाशत्रु ने पाकिस्तान को अवैध कब्जे के लिए भी चेताया. लंदन में उनसे मिले गुलाम जम्मू कश्मीर के प्रतिनिधियों को होने वाले सम्मेलन के बेहतर परिणाम की उम्मीद है. उनका कहना है कि 1947 से पहले महाराजा हरि सिंह का शासन अच्छा था. पीओके को पाकिस्तान से फिर से पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की घोषणाओं का ब्यौरा दिया है.

 

यह भी पढ़ेंः  India Canada Row: निज्जर किलिंग पर बोले ट्रूडो- हम भारत से लड़ना नहीं चाहते लेकिन....