menu-icon
India Daily

‘प्रवासी भारतीयों से पैतृक भूमि आने का आग्रह…’ PM मोदी ने की बिहार की प्रशंसा

PM Modi Visit Trinidad And Tobago: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय से बात की. पीएम मोदी ने वहां के भारतीयों से आग्रह किया कि वो अपने पूर्वजों की भूमि भारत आएं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
PM Modi Visit Trinidad And Tobago
Courtesy: X (Twitter)

PM Modi Visit Trinidad And Tobago: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय से बात की. पीएम मोदी ने वहां के भारतीयों से आग्रह किया कि वो अपने पूर्वजों की भूमि भारत आएं. उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले भारतीय उनका खुले दिल से स्वागत करेंगे. साथ ही जलेबी भी खिलाएंगे. पीएम मोदी द्वीप देश की यात्रा कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने एक स्पेशल प्रोग्राम को संबोधित भी किया. 

पीएम मोदी ने वहां रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को ऑनलाइन या सोशल मीडिया के जरिए नहीं, बल्कि खुद भारत आने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने पूर्वजों के गांवों को देखने, जहां उनके पूर्वज कभी चले थे, वहां चलने और अपने बच्चों, दोस्तों और यहां तक ​​कि चाय प्रेमियों को भी साथ लाने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने दयालु हृदय और जलेबी के साथ गर्मजोशी से स्वागत करने का वादा किया.

उन्होंने बिहार के इतिहास और संस्कृति के बारे में भी बात की. पीएम मोदी ने बताया कि विदेशों में भारतीय समुदाय कितना मजबूत है. साथ ही बताया कि वो महाकुंभ से पवित्र जल लेकर आए हैं. बता दें कि इस जल को पीएम कमला ने त्रिनिदाद और टोबैगो के पवित्र स्थल गंगा धारा में डालने के लिए कहा है.

पीएम मोदी का कहना है कि त्रिनिदाद और टोबैगो में रहने वाले छठी पीढ़ी तक के भारतीय मूल के लोगों को अब ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड प्राप्त करने की अनुमति दी जाएगी. यह कार्ड उन्हें भारत में स्वतंत्र रूप से रहने और काम करने की अनुमति देता है. उन्होंने कहा, "हम सिर्फ खून या नाम से नहीं जुड़े हैं. हम अपनेपन से भी जुड़े हैं. भारत आपका घर भी है."