menu-icon
India Daily

PM Modi Trinidad visit: त्रिनिदाद यात्रा में पीएम मोदी का भावुक संबोधन, पीएम बिसेसर को बताया ‘बिहार की बेटी’

PM Modi Trinidad visit: त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां की पीएम कमला प्रसाद बिसेसर को 'बिहार की बेटी' कहा. उन्होंने बताया कि बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर से थे. पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से कहा कि भारत से उनका जुड़ाव खून से नहीं, बल्कि अपनापन से है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
PM Modi Trinidad visit
Courtesy: Social Media

PM Modi Trinidad visit: त्रिनिदाद और टोबैगो की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भावनात्मक और गौरवपूर्ण भाषण दिया, जिसमें उन्होंने वहां की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर की भारतीय जड़ों की खुले दिल से सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें "बिहार की बेटी" कहकर संबोधित किया और बताया कि उनके पूर्वज भारत के बिहार राज्य के बक्सर जिले से ताल्लुक रखते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय मूल के लोगों से संवाद के दौरान कहा, "हम सिर्फ खून या उपनाम से नहीं जुड़े हैं, हम अपनेपन से जुड़े हैं. भारत आपकी ओर देखता है और आपका दिल से स्वागत करता है." उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री बिसेसर स्वयं बक्सर आ चुकी हैं और वहां की धरती से भावनात्मक रूप से जुड़ी हुई हैं.

‘बिहार की बेटी’ 

यह टिप्पणी भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ पीएम मोदी की गहरी भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाती है. उन्होंने कहा, "लोग कमला बिसेसर को ‘बिहार की बेटी’ मानते हैं और इसमें गर्व की भावना छिपी है. यह हमारी साझा विरासत है."

बिहार का योगदान अविस्मरणीय 

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, यह राज्य हमेशा से दुनिया के  शिक्षा, राजनीति, न्याय और सामाजिक परिवर्तन के विभिन्न क्षेत्रों में मार्गदर्शन करता आया है. "बिहार की विरासत भारत और पूरी दुनिया के लिए एक गौरव है. 

बिहार नई संभावनाओं और अवसरों का केंद्र 

उन्होंने आगे कहा, "21वीं सदी में भी बिहार नई संभावनाओं और अवसरों का केंद्र बनकर उभरेगा." इस यात्रा और संबोधन के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक मंच पर भारत और भारतीय मूल के लोगों की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जड़ों को फिर से उजागर किया. यह बयान खास तौर पर उन लाखों प्रवासी भारतीयों के लिए भावनात्मक था, जो अपनी जड़ों से गहराई से जुड़े हुए हैं.

भारतीय समुदाय लिए पवित्र जल

साथ ही उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भारतीय समुदाय द्वारा 'शिला' और पवित्र जल भेजने के लिए उनका आभार व्यक्त किया और त्रिनिदाद और टोबैगो के भारतीय समुदाय के लोगों के लिए अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी और कुंभ का पवित्र जल भी साथ लेकर आए जो उनके लिए सम्मान की बात है.