menu-icon
India Daily

रिकॉर्ड जीत पर पुतिन को आया सबसे बड़े दोस्त का फोन, यूक्रेन युद्ध पर दी ये सलाह

India Russia Relation: पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रिकॉर्ड जीत हासिल करने पर बधाई दी. दोनों नेताओं के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा हुई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Putin

India Russia Relation: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने रूसी नेता को फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई भी दी. इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों और दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की. पीएम ने यूक्रेन युद्ध का हल कूटनीति से निकालने पर भारत के रूख को फिर से दोहराया. 

पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति के साथ टेलिफोनिक वार्ता का जिक्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी किया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मेरी रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात हुई. मैंने उन्हें दोबारा रूसी गणराज्य का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि हम आने वाले वर्षों में भारत-रूस के बीच विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को गहरा और मजबूत करने पर सहमत हुए हैं. 


दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों में प्रगति की  समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. रूस-यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने समाधान के रूप में बातचीत और कूटनीति का सहयोग लेने की भारत की स्थिति को दोहराया.