menu-icon
India Daily

ट्रंप कर रहे थे मोटापे की दवाओं की कीमतों में कटौती का ऐलान, पीछे कौन हुआ बेहोश? वीडियो आया सामने

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में मोटापे की दवाओं की कीमतों में कटौती का ऐतिहासिक समझौता घोषित किया. लेकिन उसी समय नोवो नॉर्डिस्क के कार्यकारी गॉर्डन फाइंडले अचानक बेहोश हो गए.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
ट्रंप कर रहे थे मोटापे की दवाओं की कीमतों में कटौती का ऐलान, पीछे कौन हुआ बेहोश? वीडियो आया सामने
Courtesy: Pinterest

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ओवल ऑफिस में मोटापे की दवा की कीमतों में कटौती की घोषणा के दौरान एक फार्मास्युटिकल कार्यकारी अधिकारी बेहोश हो गया. हालत को देखते हुए लाइव कार्यक्रम अचानक रोका पड़ा. यह घटना ट्रंप द्वारा दवा निर्माता एली लिली और नोवो नॉर्डिस्क के साथ एक ऐतिहासिक समझौते का अनावरण करने के कुछ ही क्षणों बाद घटित हुई, जिसके तहत वेगोवी और जेपबाउंड जैसी लोकप्रिय जीएलपी-1 वजन घटाने वाली दवाओं की कीमत में नाटकीय रूप से कमी की गई.

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, वह व्यक्ति-जिसकी पहचान प्रत्यक्षदर्शियों ने नोवो नॉर्डिस्क के कार्यकारी गॉर्डन फाइंडले के रूप में की है. वह अपना संतुलन खो बैठा और जमीन पर गिर पड़ा. डॉ. मेहमत ओज, जो अब मेडिकेयर एवं मेडिकेड सेवा केंद्रों के प्रमुख हैं, उनकी मदद के लिए आगे बढ़े और उस व्यक्ति के सिर पर चोट लगने से उसे बचाया.

कमरे के सामने पसरा सन्नाटा 

एक रिपोर्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'कमरे में सन्नाटा छा गया. सीक्रेट सर्विस और मेडिकल स्टाफ़ तुरंत वहाँ पहुँचे." "ट्रंप काफ़ी चिंतित दिख रहे थे.'

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बाद में इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, 'मोस्ट फेवर्ड नेशंस ओवल ऑफिस की घोषणा के दौरान, एक कंपनी का एक प्रतिनिधि बेहोश हो गया. व्हाइट हाउस की मेडिकल यूनिट तुरंत हरकत में आई और वह व्यक्ति ठीक है. प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द ही फिर से शुरू होगी.'

इस कार्यक्रम में शीर्ष फार्मास्युटिकल अधिकारियों और प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य प्रशासन की नई सर्वाधिक पसंदीदा राष्ट्र दवा मूल्य निर्धारण पहल पर प्रकाश डालना था, जो लाखों अमेरिकियों के लिए GLP-1 दवाओं को अधिक किफायती बनाने की योजना है.

ट्रंप ने क्या कहा था?

ट्रम्प ने कहा कि इस समझौते से निर्माताओं को इन दवाओं को सीधे उपभोक्ताओं को ट्रंप आरएक्स के माध्यम से बेचने की अनुमति मिल जाएगी. ट्रंप आरएक्स एक संघीय वेबसाइट है जिसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा, जो एफडीए की मंजूरी मिलने तक 149 डॉलर प्रति माह की न्यूनतम कीमत पर मौखिक संस्करण उपलब्ध कराएगी.