Operation Sindoor Updates: पाकिस्तान की राष्ट्रीय सभा में सांसद शाहिद खट्टक ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर कड़ा हमला बोलते हुए उन्हें 'बुजदिल' कहा है. इस सांसद ने यह भी दावा किया कि शहबाज शरीफ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम तक नहीं ले सकते.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद खड़े होकर शहबाज शरीफ के फैसले की कड़ी निंदा कर रहे है और पाकिस्तान की सेना पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि भारत के हमलों के बाद पाकिस्तानी सेना पूरी तरह से हताश और निराश हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि 'पाकिस्तान की वास्तविक शक्ति, सेना प्रमुख जनरल असिम मुनीर, कहीं छुपे हुए हैं और उनकी कोई खबर नहीं है.'
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. हाल ही में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. पाकिस्तान ने इन हमलों को 'युद्ध का कार्य' करार दिया है और इसका जवाब देने की धमकी दी है.
Pakistani Member of Parliament here seen calling their Prime Minister Shehbaz Sharif as “Buzdil”. He goes on to say that he can't even take name of Indian PM Modi. Pakistan Army is very demotivated after India’s attacks. (Pakistan’s real PM Asim Munir has been in hiding) pic.twitter.com/HjCKIbIihT
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 9, 2025
सांसद के बयान में कहा गया, "हमारे प्रधानमंत्री इतने डरे हुए हैं कि वे भारतीय प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं ले सकते. पाकिस्तानी सेना, जो कभी अपने शौर्य के लिए जानी जाती थी, अब भारत के हमलों से पूरी तरह से टूट गई है. असल में, असिम मुनीर, जो पाकिस्तान के वास्तविक प्रधानमंत्री हैं, वे कहीं छुपे हुए हैं."
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है और इसने पाकिस्तान की आंतरिक राजनीति और सेना की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पाकिस्तान की ओर से इस बयान पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह घटना पाकिस्तान की आंतरिक अस्थिरता और नेतृत्व संकट को दर्शाती है.