menu-icon
India Daily

Lies By Pakistan: भारतीय सेना के हाथों बुरी तरह पिट रहे पाकिस्तान ने पिछले 8 घंटों में फैलाए ये 'सफेद झूठ'

Lies By Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने गलत सूचनाओं और प्रचार के जरिए भारतीय जनता में भय फैलाने की कोशिश की है. पिछले 8 घंटों में पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स और मीडिया ने सात झूठे दावे फैलाए, जिनका प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की तथ्य-जांच इकाई ने पर्दाफाश किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Lies By Pakistan
Courtesy: Social Media

Lies By Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान ने गलत सूचनाओं और प्रचार के जरिए भारतीय जनता में भय फैलाने की कोशिश की है. पिछले 8 घंटों (8 मई 2025, रात 10:00 बजे से 9 मई 2025, सुबह 6:30 बजे) में पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स और मीडिया ने सात झूठे दावे फैलाए, जिनका प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की तथ्य-जांच इकाई ने पर्दाफाश किया है. आइए इन सात झूठों और उनकी सच्चाई पर नजर डालते हैं.

PIB ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली अपुष्ट खबरों पर विश्वास न करें और ऐसी सामग्री को शेयर करने से बचें. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में केवल आधिकारिक बयानों पर भरोसा करें.

1. जालंधर में ड्रोन हमले का फर्जी वीडियो

पाकिस्तानी हैंडल्स ने जालंधर में ड्रोन हमले का दावा करते हुए एक वीडियो वायरल किया. PIB ने जांच में पाया कि यह वीडियो किसी खेत में लगी आग का था, जो शाम 7:39 बजे का था, जबकि ड्रोन हमले बाद में शुरू हुए. जालंधर के डीसी ने भी इस दावे को खारिज किया.
सच्चाई: वीडियो पुराना और असंबंधित था, जिसे भ्रामक तरीके से फैलाया गया.

2. भारतीय चौकी पर हमले का स्टेज्ड वीडियो

एक वीडियो में दावा किया गया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकी को नष्ट कर दिया. PIB ने खुलासा किया कि यह वीडियो पूरी तरह स्टेज्ड था और भारतीय सेना में "20 राज बटालियन" नाम की कोई इकाई नहीं है.
सच्चाई: दावा झूठा था और वीडियो प्रचार अभियान का हिस्सा था.

3. भारत पर मिसाइल हमले का पुराना वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी मिसाइल हमला किया. PIB ने पुष्टि की कि यह वीडियो 2020 में लेबनान के बेरूत में हुए विस्फोट का था.
सच्चाई: वीडियो पुराना और भारत से असंबंधित था.

4. राजौरी में फिदायीन हमले की फर्जी खबर

पाकिस्तानी हैंडल्स ने राजौरी में सेना ब्रिगेड पर फिदायीन हमले का दावा किया. PIB ने जांच के बाद स्पष्ट किया कि किसी भी सेना छावनी पर ऐसा कोई हमला नहीं हुआ.
सच्चाई: दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक था.

5. सेना प्रमुख के फर्जी गोपनीय पत्र

एक कथित गोपनीय पत्र में दावा किया गया कि सेना प्रमुख जनरल वी.के. नारायण ने उत्तरी कमान को सैन्य तैयारियों के लिए पत्र लिखा. PIB ने खुलासा किया कि जनरल वी.के. नारायण सेना प्रमुख नहीं हैं और पत्र फर्जी था.
सच्चाई: पत्र पूरी तरह मनगढ़ंत था.

6. अमृतसर पर भारतीय सेना के हमले का निराधार दावा

एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि भारतीय सेना ने अंबाला एयरबेस से अमृतसर और अपने नागरिकों पर हमला किया. PIB ने इसे संगठित गलत सूचना अभियान का हिस्सा बताया और रक्षा मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के जरिए सच्चाई उजागर की.
सच्चाई: दावा निराधार और प्रचार का हिस्सा था.

7. हवाई अड्डों पर प्रवेश प्रतिबंध की फर्जी खबर

एक पोस्ट में दावा किया गया कि भारत ने सभी हवाई अड्डों पर प्रवेश प्रतिबंध लगा दिया. PIB ने इसे फर्जी करार दिया और स्पष्ट किया कि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया.
सच्चाई: दावा झूठा था और कोई बैन नहीं लगाया गया.

PIB ने किया पाकिस्तान का भंडाफोड़ 

PIB की तथ्य-जांच इकाई ने इन सभी झूठे दावों को तुरंत खारिज किया और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने की अपील की. PIB ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों, जैसे रक्षा मंत्रालय और PIB की वेबसाइट, से जानकारी लें.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में गलत सूचनाओं का सहारा ले रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह मनोवैज्ञानिक युद्ध का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारतीय जनता में भय और अविश्वास पैदा करना है. PIB ने पहले भी श्रीनगर एयरबेस और भारतीय ब्रिगेड मुख्यालय पर हमले जैसे झूठे दावों का पर्दाफाश किया है.