Pakistan Loan: गुरुवार रात को पाकिस्तान पर हमला होने के बाद भारत ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की. शुक्रवार को पाकिस्तान ने दुनिया से और ज्यादा लोन मांगते हुए कहा कि उसे काफी नुकसान हुआ है. पाकिस्तान ने तनाव कम करने के लिए अन्य देशों से भी मदद मांगी. बता दें कि पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के विभाग की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट किया गया है.
इस पोस्ट में लिखा है कि पाकिस्तान सरकार दुश्मन द्वारा भारी नुकसान के बाद अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से और ज्यादा लोन मांग रही है. बढ़ते युद्ध और गिरते शेयर बाजारों के साथ, हम दुनिया से शांति लाने में मदद करने का अनुरोध करते हैं. जनता को मजबूत बने रहना चाहिए. देखें पोस्ट-
Govt of Pakistan appeals to International Partners for more loans: Ministry of Economic Affairs, Economic Affairs Division - Government of Pakistan. pic.twitter.com/5InOHxph8j
— IANS (@ians_india) May 9, 2025
हालांकि, बाद में पाकिस्तानी सरकार ने कहा कि यह पोस्ट वास्तविक नहीं थी और दावा किया कि उनका एक्स अकाउंंट हैक हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने मैसेज पोस्ट करने से इनकार किया और कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. यह सब भारत द्वारा सीमा पर पाकिस्तान की अचानक सैन्य कार्रवाई के बाद इस्लामाबाद, लाहौर और सियालकोट पर हमला करने के कुछ ही घंटों बाद हुआ.
यह उस समय हुआ जब भारत ने कल रात इस्लामाबाद, लाहौर और सियालकोट पर हमला किया. भारतीय सेना का यह हमला पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं और नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी करने के एवज में था. बता दें कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान जैसे भारतीय क्षेत्रों में 50 से ज्यादा ड्रोन दागे. हालांकि, इनमें से हर एक को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम जैसे कि एस-400 और आकाश द्वारा मार गिराया गया.