menu-icon
India Daily

पाकिस्तान के हो गए 2 टुकड़े, बलूचिस्तान ने किया आजादी का ऐलान? UN से मान्यता देने का किया आग्रह

Baloch writer claims independence from Pakistan: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, बलूच लेखक मीर यार बलूच ने पाकिस्तान से बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की घोषणा की और संयुक्त राष्ट्र से मान्यता देने का आग्रह किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Pakistan got divided into two parts Baloch writer claims independence from Pakistan urges UN for rec
Courtesy: Social Media

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बलूचिस्तान मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है. प्रसिद्ध बलूच लेखक मीर यार बलूच ने पाकिस्तान से बलूचिस्तान की स्वतंत्रता का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए संयुक्त राष्ट्र और भारत सरकार से कई महत्वपूर्ण मांगें की हैं.

मीर यार बलूच ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि वह नई दिल्ली में बलूचिस्तान का आधिकारिक दूतावास खोलने की अनुमति दे. उनका कहना है कि बलूचिस्तान अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं रहा और इसकी स्वतंत्रता घोषित की जा चुकी है.

संयुक्त राष्ट्र से शांति सेना भेजने की मांग

बलूच लेखक ने संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया कि वह बलूचिस्तान में शांति सेना भेजे और पाकिस्तानी सेना को वहां से बाहर निकाले. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना, फ्रंटियर कॉर्प्स, पुलिस, खुफिया एजेंसियों और प्रशासन में शामिल सभी गैर-बलूच कर्मियों को तुरंत बलूचिस्तान छोड़ना चाहिए.

Balooch
 

स्वतंत्र बलूच सरकार का होगा गठन

मीर यार बलूच ने यह भी बताया कि स्वतंत्र बलूचिस्तान की अंतरिम सरकार का गठन जल्द किया जाएगा, जिसमें महिलाओं को भी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि एक भव्य स्वतंत्रता समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मित्र देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया जाएगा.

गैस फील्ड पर बलूच लड़ाकों का हमला

बलूचिस्तान के डेरा बुगती क्षेत्र में स्थित गैस फील्ड पर बलूच स्वतंत्रता सेनानियों ने हमला कर दिया. यह इलाका पाकिस्तान के लिए ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत माना जाता है, जहां 100 से अधिक गैस कुएं स्थित हैं.

“हमारी भी सेना है” – मीर यार बलूच का पाकिस्तान को संदेश

अपने एक पोस्ट में मीर यार बलूच ने लिखा, "ऐ नापाकिस्तान, अगर तेरे पास सेना है तो हमारे पास भी बलूच फौज है." उन्होंने बलूच लड़ाकों द्वारा किए गए हमलों की जानकारी भी साझा की.

अंतरराष्ट्रीय समर्थन की मांग

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से अपील की कि बलूचिस्तान की स्वतंत्रता को मान्यता दी जाए और एक विशेष बैठक बुलाकर लोकतांत्रिक गणराज्य बलूचिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाई जाए. इसके साथ ही उन्होंने मुद्रा और पासपोर्ट छपाई के लिए अंतरराष्ट्रीय फंड जारी करने की मांग भी की.