menu-icon
India Daily

Gold Price Fall: ट्रंप के बयान से हिल गया सोना बाजार, एक ऐलान और इतना सस्ता हो गया सोना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सोने पर आयात शुल्क न लगाने की घोषणा के बाद सोने की कीमतों में तेज गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 2.48 प्रतिशत गिरा, जबकि भारत में 24 कैरेट सोना 1,00,201 रुपये से घटकर 99,957 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी की कीमत भी 2,000 रुपये घटकर 1,12,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Gold Price
Courtesy: Social Media

Gold Price Fall: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई है. ट्रंप ने कहा कि सोने पर आयात शुल्क नहीं लगाया जाएगा. इसकी घोषणा होते ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2.48 प्रतिशत गिरकर 3,404.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

भारत में भी इसका सीधा असर देखा गया. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के अनुसार, सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 1,00,201 रुपये प्रति 10 ग्राम था, लेकिन बाजार बंद होते-होते यह गिरकर 99,957 रुपये पर आ गया. हालांकि सोना अभी भी 1 लाख रुपये के करीब बना हुआ है.

12 अगस्त 2025 को सोने के दाम 

18 कैरेट – 76,050 रुपये प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट – 92,950 रुपये प्रति 10 ग्राम

24 कैरेट – 1,01,400 रुपये प्रति 10 ग्राम

आयात पर नई नीति जल्द जारी

बीते सप्ताह अमेरिकी सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक पत्र जारी कर कहा था कि 1 किलोग्राम और 100 औंस (लगभग 2.8 किलो) के मानक वजन वाले गोल्ड बार पर ड्यूटी लग सकती है. इसके बाद बाजार में हलचल बढ़ी थी, क्योंकि व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने संकेत दिया था कि गोल्ड बार पर आयात कर को लेकर नई नीति जल्द जारी होगी.

कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव

ट्रंप के ताजा बयान ने इस असमंजस को खत्म किया, लेकिन कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कमोडिटी मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व अधिकारियों के भाषण और अमेरिकी डॉलर की कीमत में बदलाव से सोने की दिशा तय होगी.

चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट 

इस बीच, चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट आई है. मंगलवार को चांदी का भाव 2,000 रुपये घटकर सभी कर सहित 1,12,000 रुपये प्रति किलो पर आ गया. सोमवार को यह 1,14,000 रुपये प्रति किलो थी.