menu-icon
India Daily

पसली में फ्रैक्चर, चेहरे पर पट्टियां और दाहिनी आंख के पास चोट के निशान... अमेरिकी ऑपरेशन में निकोलस मादुरो की पत्नी का हुआ बुरा हाल

69 वर्षीय सिलिया फ्लोरेस को कोर्ट में पेश किया गया. उनके वकील मार्क डोनेली ने बताया कि शनिवार को काराकास में हुए अमेरिकी ऑपरपेशन के दौरान उन्हें काफी नुकसान पहुंचा.

Anuj
Edited By: Anuj
पसली में फ्रैक्चर, चेहरे पर पट्टियां और दाहिनी आंख के पास चोट के निशान... अमेरिकी ऑपरेशन में निकोलस मादुरो की पत्नी का हुआ बुरा हाल

नई दिल्ली: वेनेजुएला की पूर्व फर्स्ट लेडी सिलिया फ्लोरेस को सोमवार को अमेरिका की एक अदालत में पेश किया गया. इस दौरान उनके चेहरे पर पट्टियां बंधी हुई थी. उनकी दाहिनी आंख के पास चोट के निशान थे और माथे पर भी बैंडेज लगा हुआ था. वह काफी कमजोर और परेशान दिखाई दे रही थी.

पसली में फ्रैक्चर होने की आशंका

सिलिया फ्लोरेस के वकील ने अदालत को बताया कि अमेरिकी ऑपरेशन के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. वकील के अनुसार, उनकी एक पसली में फ्रैक्चर होने की आशंका है और उनके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. 

सिलिया फ्लोरेस को कोर्ट में किया गया पेश

69 वर्षीय सिलिया फ्लोरेस को कोर्ट में पेश किया गया. उनके वकील मार्क डोनेली ने बताया कि शनिवार को काराकास में हुए अमेरिकी ऑपरपेशन के दौरान उन्हें काफी नुकसान पहुंचा. उन्होंने अदालत से मांग करते हुए कहा कि फ्लोरेस के पूरे शरीर की एक्स-रे जांच कराई जाए ताकि उनकी असली हालत का पता चल सके और हिरासत में रहते हुए उनका सही इलाज हो.

अमेरिका ने गंभीर आरोप लगाए

अमेरिका ने सिलिया फ्लोरेस पर कोकीन तस्करी की साजिश रचने और हथियार व ड्रग्स से जुड़े मामलों में शामिल होने के आरोप लगाए हैं. हालांकि, सिलिया फ्लोरेस ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है और खुद को बेगुनाह बताया है. मामले की सुनवाई कर रहे जज एल्विन हेलरस्टीन ने फेडरल अभियोजकों को निर्देश दिया कि वे बचाव पक्ष के वकील के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करें, कि फ्लोरेस को जरूरी मेडिकल सुविधा मिले. 

मादुरो की सेहत पर भी चिंता

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के वकील ने भी अदालत को बताया कि मादुरो को कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, जिन पर ध्यान दिया जाना जरूरी है. फिलहाल, अमेरिका ने मादुरो और उनकी पत्नी को मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर जेल में रखा है. दोनों अलग-अलग मंजिलों पर बंद हैं. हालांकि, दोनों को एक जैसे हथकड़ी पहनाई गई है. बताया गया है कि ऑपरेशन के दौरान अमेरिकी एजेंटों ने दोनों को उनके कमरे से खींचकर बाहर निकाला था.

खुफिया एजेंसी के पूर्व प्रमुख का दावा

वेनेजुएला में खुफिया एजेंसी के एक पूर्व प्रमुख ने दावा किया है कि सिलिया फ्लोरेस सरकार के फैसलों में पर्दे के पीछे बड़ी भूमिका निभाती थी. मादुरो सरकार में रहे पूर्व वरिष्ठ अभियोजक ज़ायर मुंडारे के अनुसार, वे देश में हुए कई भ्रष्टाचार मामलों में एक अहम नाम रही हैं. उन्होंने कहा कि कई लोग सिलिया फ्लोरेस को मादुरो से भी ज्यादा चालाक और प्रभावशाली मानते हैं. आरोप है कि मादुरो के सख्त शासन के दौरान फ्लोरेस ने अंदरूनी तौर पर सत्ता पर मजबूत पकड़ बनाए रखी.