menu-icon
India Daily
share--v1

एस्टेरॉयड बेन्नू खोलेगा सौरमंडल के राज, सैंपल लेकर वापस पृथ्वी पर लौटा NASA का कैप्सूल

Bennu Asteroid Sample: नासा के मुताबिक इस एस्टेरॉयड के सैंपल से सौरमंडल और सूरज के रहस्यों और पृथ्वी पर जीवन कैसे संभव हुआ इस बारे में रोचक जानकारी मिल सकती है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
एस्टेरॉयड बेन्नू खोलेगा सौरमंडल के राज, सैंपल लेकर वापस पृथ्वी पर लौटा NASA  का कैप्सूल

Bennu Asteroid Sample: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का एक कैप्सूल रविवार को एस्टेरॉयड बेन्नू के नमूने लेकर पृथ्वी पर वापस लौट आया. नासा का यह कैप्सूल स्पेस से सात सालों के बाद अमेरिका के यूटाह रेगिस्तान में एस्टेरॉयड का सैंपल लेकर उतरा. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके नमूनों से 4.5 अरब साल पहले सूर्य, सौर मंडल, और ग्रहों का निर्माण कैसे हुआ था, इस बारे में जानकारी मिलेगी. इससे यह भी जानकारी मिलेगी कि पृथ्वी पर जीवों की उत्पत्ति कैसे हुई.

पृथ्वी पर जीवन कैसे संभव हुआ..

नासा के मुताबिक, इस एस्टेरॉयड के सैंपल से पृथ्वी पर जीवन कैसे संभव हुआ इस बारे में भी जानकारी मिल सकेगी. नासा ने कहा है कि इसके सैंपल उन एस्टेरॉयड के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं जो पृथ्वी को भविष्य में प्रभावित कर सकते हैं.


2016 में मिशन को किया गया था लॉन्च 


अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के OSIRIS-REx मिशन को 8 सितंबर 2016 को लॉन्च किया गया था. इस मिशन की सबसे खास बात यह रही कि इस मिशन के स्पेसक्राफ्ट ने धरती पर लैंड किए बिना ही सैंपल को यहां तक पहुंचाया है. ओसिरिस-रेक्स स्पेस क्राफ्ट ने पृथ्वी से करीब एक लाख किमी दूर से इस सैंपल कैप्सूल को पृथ्वी के लिए छोड़ा था.

नासा कब करेगा जानकारी साझा?

यूटाह रेगिस्तान में इस कैप्सूल को रिकवर करने के लिए टीम पहले से ही मौजूद थी. एस्टेरॉयड बेन्नू के सैंपल को यूटाह रेगिस्तान रेंज में एक लैब में ले जाया जाएगा. इसे सोमवार को एक सीलबंद कंटेनर में ह्यूस्टन भेजा जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, नासा अक्टूबर माह में इसकी जानकारी सार्वजनिक करने की योजना बना रहा है.


पृथ्वी पर मचा सकता है भारी तबाही

नासा के अनुसार, कैप्सूल में 250 ग्राम के लगभग सैंपल हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, जिस उल्कापिंड ने पृथ्वी से डायनासोरों को खत्म किया था. बेन्नू उस उल्कापिंड से 20 गुना कम चौड़ा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक यदि यह पृथ्वी से टकराया तो भयानक तबाही हो सकती है. ओसिरिस-रेक्स स्पेसक्राफ्ट करीब 643 करोड़ किमी की यात्रा करके वापस लौटा है.

 

यह भी पढ़ेंः 'भारत के साथ रिश्ता अहम', कनाडा के रक्षा मंत्री के बदले सुर, इंडो-पैसिफिक नीति पर दिया बड़ा बयान