menu-icon
India Daily

‘मेरा निर्धारित समय खत्म हो गया…’ मस्क ने कहा ट्रंप प्रशासन को अलविदा

Musk Exits From Trump’s Administration: एलन मस्क राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टॉप एडवाइजर के पद से हट रहे हैं. मस्क ने सरकार को बेहतर तरह से काम करने और फिजूलखर्ची कम करने के तरीके ढूंढने में मदद की है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Musk Exits From Trump’s Administration

Musk Exits From Trump’s Administration: एलन मस्क राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टॉप एडवाइजर के पद से हट रहे हैं. मस्क ने सरकार को बेहतर तरह से काम करने और फिजूलखर्ची कम करने के तरीके ढूंढने में मदद की है. उन्होंने सरकारी एफिशियंसी डिपार्टमेंट में एक स्पेशल सरकारी कर्मचारी के तौर पर काम किया जिसे DOGE के रूप में जाना जाता है.

मस्क ने एक्स पर इस बात की घोषणा की. उन्होंने सरकार को बेहतर बनाने में मदद करने के अवसर के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया. मस्क ने लिखा कि इस विशेष सरकारी भूमिका में उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है और उन्हें किए गए काम पर गर्व है. उन्होंने यह भी कहा कि उनका मानना ​​है कि DOGE का मिशन बढ़ता रहेगा और सरकार के संचालन के तरीके में सुधार होगा.

ट्रंप के लेटेस्ट बिल की मस्क ने की थी आलोचना: 

सबसे दिलचस्प बात यह है कि मस्क के पद छोड़ने का फैसला तब आया जब उन्होंने ट्रंप के लेटेस्ट प्लान की सार्वजनिक आलोचना की. ट्रंप ने एक बड़ा बिल पेश किया था जिसमें टैक्स कटौती और मजबूत इमिग्रेशन एनफोर्समेंट शामिल है. जहां ट्रंप ने इसे अच्छा बिल बताया, वहीं मस्क ने कहा कि वो इस बिल से निराश हैं. 

मस्क ने बताया कि इस बिल से सरकारी खर्च बढ़ेगा और फेडरल बजट डेफिसिट और भी बदतर हो जाएगा. उनका मानना ​​था कि यह बिल सरकार के एफिशियंसी डिपार्टमेंट द्वारा हासिल की जा रही हर चीज के खिला है. मस्क ने मजाक में यहां तक ​​कहा कि एक विधेयक बड़ा या सुंदर हो सकता है, लेकिन दोनों नहीं.

ट्रंप ने दिया था टिप्पणियों का जवाब: 

मस्क की टिप्पणियों के बाद, ट्रम्प ने बुधवार को ओवल ऑफिस में एक भाषण के दौरान जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वो विधेयक में सभी चीजों से खुश नहीं हैं, लेकिन कुछ हिस्सों से खुश हैं. ट्रम्प ने यह भी कहा कि बिल को आखिरी रूप देने से पहले इसमें कुछ बदलाव हो सकता है.