menu-icon
India Daily

हमास गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार मारा गया, इजरायली पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान

नेतन्याहू ने बुधवार को संसद के पूर्ण अधिवेशन में कहा कि हमने मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया. इससे पहले, इज़रायली मीडिया ने बताया था कि इस महीने की शुरुआत में दक्षिणी गाजा में इज़रायली हवाई हमलों में सिनवार को निशाना बनाया गया था.

Gyanendra Sharma
Mohammed Sinwar
Courtesy: Social Media

इजरायली सेना ने हमास गाजा प्रमुख मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है. देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को घोषणा की. पिछले वर्ष मोहम्मद सिनवार को फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह के शीर्ष पद पर पदोन्नत किया गया था, जब इजरायल ने उनके भाई याह्या सिनवार की लड़ाई में हत्या कर दी थी.

एएफपी के अनुसार, नेतन्याहू ने बुधवार को संसद के पूर्ण अधिवेशन में कहा कि हमने मोहम्मद सिनवार को खत्म कर दिया. इससे पहले, इज़रायली मीडिया ने बताया था कि इस महीने की शुरुआत में दक्षिणी गाजा में इज़रायली हवाई हमलों में सिनवार को निशाना बनाया गया था. हालांकि, उस समय इज़रायली रक्षा बलों ने इसकी पुष्टि नहीं की थी.

कौन था मोहम्मद सिनवार? 
 
अपने भाई और हमास के दिवंगत नेता याह्या सिनवार की मृत्यु के बाद मुहम्मद ने गाजा में सैन्य शाखा और राजनीतिक कमान संभाली. गाजा के खान यूनिस शरणार्थी शिविर में जन्मे मोहम्मद इब्राहिम हसन सिनवार ने कई दशकों तक हमास में अपनी सेवाएं दीं. अपनी गुप्त गतिविधियों के कारण इज़रायली अधिकारियों द्वारा "छाया" के नाम से मशहूर सिनवार समूह के भीतर एक प्रमुख व्यक्ति था. 2006 में वह इज़रायली सैनिक गिलाद शालिट के अपहरण में शामिल था, एक ऑपरेशन जिसके बाद 2011 में एक कैदी विनिमय सौदा हुआ.

इजरायल और फिलिस्तीनी जेलों में वर्षों बिताने के दौरान, उन्होंने अन्य हमास नेतृत्व के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित कर लिए और 1991 में हमास की सैन्य शाखा में शामिल हो गए. मोहम्मद सिनवार को अक्टूबर 2023 में इजरायल पर होने वाले घातक हमास हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है. इससे पहले भी इज़रायल ने सिनवार की हत्या के कई प्रयास किए हैं. 2014 में हमास ने घोषणा की थी कि इज़रायल-गाजा युद्ध के दौरान सिनवार की मौत हो गई है, लेकिन यह जानकारी झूठी साबित हुई.