menu-icon
India Daily

टोरंटो में व्यक्ति ने चलाई लोगों पर गोलियां, एक की मौत; कई घायल

Toronto Shooting: मंगलवार की रात टोरंटो के लॉरेंस हाइट्स इलाके में गोलीबारी हुई. एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Toronto Shooting

Toronto Shooting: मंगलवार की रात टोरंटो के लॉरेंस हाइट्स इलाके में गोलीबारी हुई. एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. लोगों ने रात 8:30 बजे के आसपास गोलियों की आवाज सुनी, जिसके बाद पुलिस और आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं. यह घटना फ्लेमिंगटन और जैचरी रोड के पास, रैनी एवेन्यू और एलन रोड के पास हुई.

इस घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पांच घायल लोगों को गोली लगी थी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अभी तक, पुलिस ने इस बारे में कोई डिटेलस शेयर नहीं किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस ने मामले को संभालने के लिए पास में एक कमांड पोस्ट भी बनाया है.

टोरंटो पुलिस ने की मौत की पुष्टि:

टोरंटो पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. 5 लोगों को गोली लगने से गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है." पुलिस ने किसी भी संदिग्ध के बारे में कोई डिटेल नहीं दी है. इस घटना पर टोरंटो की मेयर ओलिविया चाउ ने कहा कि वह "आज शाम लॉरेंस हाइट्स क्षेत्र में गोलीबारी की खबर से परेशान हैं." एक्स पर एक पोस्ट में, उन्होंने कहा कि उनका ऑफिस टोरंटो पुलिस और डिप्टी मेयर माइक कोल के संपर्क में है.

चाउ ने कहा, "मैं सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों टोरंटो पुलिस, फायर और पैरामेडिक सर्विसेज को धन्यवाद देना चाहती हूं." उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही अपडेट देने के लिए काम कर रही है.