menu-icon
India Daily

‘ऐसा क्रिकेट पहले कभी नहीं देखा’: पत्नी के साथ अहमदाबाद में IPL फाइनल देखने पहुंचे ऋषि सुनक बोले

मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित 18वें IPL सीजन के फाइनल में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का उत्साह बढ़ाते नजर आए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
never seen cricket like this before Rishi Sunak said after arriving with his wife to watch IPL final

मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित 18वें IPL सीजन के फाइनल में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का उत्साह बढ़ाते नजर आए. RCB और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में सुनक ने स्टेडियम में मौजूद उत्साही भीड़ की जमकर तारीफ की.

उन्होंने साक्षात्कार में कहा, “यह अविश्वसनीय है, पूरी तरह से विद्युतीय माहौल है. मैं पहली बार यहां हूं, भीड़ शानदार है, मैंने पहले कभी ऐसा क्रिकेट अनुभव नहीं किया.” सुनक ने पहले X पर अपनी पत्नी के साथ सेल्फी साझा की और लिखा, “चलो @RCBTweets!”

RCB की शानदार जीत

ग्रुप स्टेज में दूसरे स्थान पर रही RCB ने क्वालिफायर 1 में टेबल-टॉपर पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर 15 साल बाद IPL फाइनल में जगह बनाई. पंजाब ने इसके बाद मुंबई इंडियंस को हराकर अपने दूसरे फाइनल में प्रवेश किया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 20 ओवर में 190/9 रन बनाए.

क्रिकेट और भारत का वैश्विक प्रभाव

सुनक ने दिन में पहले भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव को क्रिकेट की ओलंपिक में सदी बाद वापसी से जोड़ा. उन्होंने कहा, “यह 21वीं सदी में भारत के प्रभाव का प्रतीक है. भारत की रुचियां और स्वाद अब वैश्विक प्रभाव डाल रहे हैं. 100 साल बाद क्रिकेट ओलंपिक में क्यों लौटा? भारत के कारण.” क्रिकेट 2028 लॉस एंजिल्स समर ओलंपिक में शामिल होगा. सुनक, जो क्रिकेट प्रेमी हैं, ने कहा, “IPL ने क्रिकेट को बदल दिया है. हर क्रिकेटर अब अपने करियर में कभी न कभी IPL में खेलना चाहता है. यह महिला क्रिकेट के लिए भी शानदार रहा है, जिसने महिला प्रीमियर लीग के जरिए अधिक लड़कियों को खेल में प्रेरित किया.”

Topics