menu-icon
India Daily

गूगल पर सर्च किया 'जीवनसाथी की मौत के बाद शादी करने में कितना समय लगता है' और पकड़ा गया पत्नी की हत्या का आरोपी

नरेश के खिलाफ और भी कई संदिग्ध सबूत मिले हैं. जांच में यह सामने आया कि उसने वॉलमार्ट से तीन चाकू खरीदे थे, जिनमें से दो अब तक नहीं मिले. अगले दिन, सुरक्षा कैमरों की फुटेज में नरेश को वॉलमार्ट में सफाई के सामान खरीदते हुए देखा गया. इसके अलावा, आरोप है कि नरेश ने अपनी पत्नी के गायब होने के बाद खून से सने एक बाथमैट और अन्य सामान को कचरे में फेंक दिया था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Man accused of murdering wife after searching on Google How much time does it take to get married af
Courtesy: Man accused of murdering wife after searching on Google How much time does it take to get married after spouse death

वर्जीनिया (अमेरिका) के एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा है. उस पर ये आरोप तब लगे जब उसने गूगल पर सर्च किया 'जीवनसाथी की मौत के बाद शादी करने में कितना समय लगता है.' 33 साल के नरेश भट्ट पर अपनी 28 साल की पत्नी ममता काफले भट्ट की हत्या का आरोप है. ममता नेपाल की रहने वाली थीं. जांच में सामने आया है कि नरेश ने अपनी पत्नी के लापता होने के बाद गूगल पर "जीवनसाथी की मौत के बाद शादी करने में कितना समय लगता है" जैसे सवाल खोजे थे, जिसके बाद उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पत्नी की गुमशुदगी और संदिग्ध सर्च हिस्ट्री

ममता की गुमशुदगी की रिपोर्ट 5 अगस्त को दी गई थी, जब वह अपने काम पर नहीं पहुंचीं. इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने एक वेलनेस चेक किया. जांच के दौरान, नरेश भट्ट ने बताया कि वह और ममता अलग होने की प्रक्रिया में थे. हालांकि, इसके बाद सामने आए तथ्य काफी चौंकाने वाले थे. कोर्ट दस्तावेजों के अनुसार, नरेश ने अप्रैल में गूगल पर "जीवनसाथी के मरने के बाद शादी करने में कितना समय लगता है" और "वर्जीनिया में पत्नी के गायब होने पर क्या होता है" जैसे सवाल सर्च किए थे. यह सर्च एक और संदेह की ओर इशारा करता है कि नरेश को अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद जल्दी से पुनः विवाह करने की योजना थी.

संदिग्ध खरीदारी और अन्य सबूत
नरेश के खिलाफ और भी कई संदिग्ध सबूत मिले हैं. जांच में यह सामने आया कि उसने वॉलमार्ट से तीन चाकू खरीदे थे, जिनमें से दो अब तक नहीं मिले. अगले दिन, सुरक्षा कैमरों की फुटेज में नरेश को वॉलमार्ट में सफाई के सामान खरीदते हुए देखा गया. इसके अलावा, आरोप है कि नरेश ने अपनी पत्नी के गायब होने के बाद खून से सने एक बाथमैट और अन्य सामान को कचरे में फेंक दिया था.

इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात यह है कि घर से प्राप्त डीएनए साक्ष्य से यह पुष्टि हुई है कि ममता का खून उनके घर में पाया गया था, जिससे यह माना जा रहा है कि उसे हत्या कर के नष्ट किया गया. हालांकि ममता का शव अभी तक नहीं मिला है, फिर भी यह साक्ष्य नरेश के खिलाफ हत्या के आरोप को मजबूत करता है.

नरेश का अस्पष्ट बयान और गिरफ्तारी
नरेश ने शुरू में अपनी पत्नी के गायब होने के बारे में अस्पष्ट बयान दिए थे और उसे देर से रिपोर्ट किया था. 22 अगस्त को पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली, जिसके बाद नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया. सितंबर में अदालत ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया और वह अभी तक हिरासत में है. सुरक्षा फुटेज में उसे कचरे के बैगों को फेंकते हुए देखा गया था, जो इस मामले में उसके खिलाफ और भी संदेह पैदा करते हैं.