menu-icon
India Daily

अगले महीने मचेगी तबाही! 'जापानी बाबा वेंगा' की भयानक भविष्यवाणी से फैली दहशत, 330 भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट से डरे लोग

जापान में इन दिनों डर का माहौल है. वजह है एक भविष्यवाणी, जो लोगों के होश उड़ा रही है. जापान की मंगा कलाकार और भविष्यवक्ता Ryo Tatsuki, जिन्हें अब लोग 'जापानी बाबा वेंगा' कहने लगे हैं, उन्होंने जुलाई 2025 में बड़ी प्राकृतिक आपदा की चेतावनी दी है.

princy
Edited By: Princy Sharma
अगले महीने मचेगी तबाही! 'जापानी बाबा वेंगा' की भयानक भविष्यवाणी से फैली दहशत, 330 भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट से डरे लोग
Courtesy: Pinterest

Japan Baba Venga Prediction: जापान में इन दिनों डर का माहौल है. वजह है एक भविष्यवाणी, जो लोगों के होश उड़ा रही है. जापान की मंगा कलाकार और भविष्यवक्ता Ryo Tatsuki, जिन्हें अब लोग 'जापानी बाबा वेंगा' कहने लगे हैं, उन्होंने जुलाई 2025 में बड़ी प्राकृतिक आपदा की चेतावनी दी है. उनका दावा है कि जापान में भयंकर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट हो सकते हैं.

लोगों की चिंता तब और बढ़ गई जब हाल ही में तोकारा द्वीप समूह में 330 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं, जापान के क्यूशू क्षेत्र में माउंट शिन्मोई ज्वालामुखी फट पड़ा और उसकी राख 500 मीटर तक हवा में फैल गई. इन घटनाओं को तात्सुकी की भविष्यवाणी से जोड़कर देखा जा रहा है. कई लोग दावा कर रहे हैं कि 5 जुलाई को विनाशकारी आपदा आ सकती है.

पर्यटन पर भारी असर

इस भविष्यवाणी का सीधा असर जापान के पर्यटन उद्योग पर पड़ा है. हांगकांग, ताइवान और दक्षिण कोरिया से जापान के लिए टूर पैकेजों की बुकिंग में 83% की गिरावट देखी गई है. कई ट्रैवल एजेंसियों ने बताया है कि 50% तक टूर कैंसिल हो चुके हैं. लोग अब जापान जाने से पहले दो बार सोच रहे हैं.

क्या है रयो तात्सुकी की कहानी?

रयो तात्सुकी कोई आम कलाकार नहीं हैं. वे 1999 में अपनी किताब 'The Future I Saw' के जरिए चर्चा में आई थीं, जिसमें उन्होंने जापान और दुनिया से जुड़ी कई भविष्यवाणियां की थीं. सबसे चौंकाने वालीबात यह है कि उनके कुछ पुराने दावे सच साबित हुए हैं. जैसे 1995 का कोबे भूकंप, 2011 का तोहोकू भूकंप और सुनामी और यहां तक कि मशहूर गायक फ्रेडी मर्करी की मौत का भी जिक्र उनकी किताब में किया गया था.

अब, जब रयो ने जुलाई 2025 में जापान में तबाही की भविष्यवाणी की है, तो लोग इसे हल्के में नहीं ले रहे. सोशल मीडिया पर लोग #JapanJulyPrediction जैसे हैशटैग्स के साथ चेतावनी फैला रहे हैं.

विज्ञान क्या कहता है?

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) और भूकंप वैज्ञानिकों ने तात्सुकी की भविष्यवाणी को विज्ञान से असंबंधित बताया है. उनका कहना है कि भूकंपीय गतिविधियां जापान जैसे सक्रिय भूगर्भीय क्षेत्र (geographic area) में आम हैं और फिलहाल किसी विशाल आपदा का ठोस संकेत नहीं है. हालांकि, ज्वालामुखी के लिए अलर्ट लेवल 3 तक बढ़ा दिया गया है, जो निश्चित रूप से चिंता का विषय है.