Bra Facts: कपड़े हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं, और ब्रा महिलाओं के लिए बेहद जरूरी अंडरगारमेंट है. स्टाइलिश कपड़ों के बिना शायद गुजारा हो सकता है, लेकिन ब्रा के बिना नहीं. फिर भी, लोग ब्रा के बारे में खुलकर बात करने में झिझकते हैं. क्या आप जानते हैं ब्रा की फुल फॉर्म या इसका इतिहास? शायद नहीं! आइए, ब्रा से जुड़े 6 अनसुने तथ्य जानते हैं, जो शायद महिलाएं भी नहीं जानतीं.
पहले महिलाएं कॉर्सेट पहनती थीं, जो शरीर को कसने का काम करता था. 20वीं सदी में ब्रा का जन्म हुआ. हर्माइनी कैडोल एक कॉर्सेट बना रहे थे, लेकिन इसे बनाते-बनाते तंग आ गए. उन्होंने कॉर्सेट को दो हिस्सों में बांटा, और यहीं से ब्रा का रूप सामने आया. इतिहासकारों के मुताबिक, 1910 में 19 साल की मैरी फेल्प्स जैकब ने ब्रा का आविष्कार किया था.
ब्रा का पूरा नाम है ब्रेजियर, जो फ्रेंच शब्द है. इसका मतलब है ऐसा अंडरगारमेंट जो महिलाओं के ब्रेस्ट को सहारा दे और ढके. 1930 तक लोग इसे ब्रेजियर कहते थे, लेकिन बाद में इसे छोटा कर ब्रा कहा जाने लगा. 1911 में ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में ‘ब्रेजियर’ शब्द शामिल हुआ.
जी हां, ब्रा की भी एक उम्र होती है! अगर हफ्ते में 3-4 बार ब्रा पहनी जाए, तो यह 8 से 12 महीने तक चल सकती है. अगर इसे रोज न पहना जाए और अच्छे से मेंटेन किया जाए, तो यह और लंबे समय तक टिक सकती है. ब्रा की क्वालिटी भी इसकी उम्र तय करती है.
हैरानी की बात है कि 80% महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनती हैं. सही साइज मापने के कई स्केल मौजूद हैं, लेकिन शर्मिंदगी या अनजानपन के कारण महिलाएं बिना मापे ब्रा खरीद लेती हैं. कई बार महिलाएं खुद भी नहीं जानतीं कि उनकी ब्रा का साइज गलत है.
यह तथ्य आपके दिमाग को हिलाकर रख देगा! दुनिया की सबसे महंगी ब्रा है रेड हॉट फैंटेसी ब्रा, जिसे विक्टोरिया सीक्रेट ने बनाया. 2000 में सुपरमॉडल गिसेल बुंडचेन ने इसे पहना था. इसकी कीमत है 125 करोड़ रुपये! इसमें 1,300 कैरेट के हीरे और थाई माणिक जड़े हैं, जो इसे चमकदार बनाते हैं.
गर्मियों में काली ब्रा पहनने से बचना चाहिए. काले कपड़े सूरज की किरणों को सोखते हैं, और काली ब्रा भी ऐसा ही करती है. इससे गर्मी और इरिटेशन बढ़ सकता है. इसलिए गर्मियों में हल्के रंग की ब्रा चुनना बेहतर है.