menu-icon
India Daily

गाजा पर इजराइल का बड़ा कदम, नेतन्याहू की इस योजना को कैबिनेट की मिली मंजूरी

इज़राइल की कैबिनेट ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें गाज़ा सिटी पर नियंत्रण लेने की योजना शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला सुरक्षा हालात और हालिया संघर्षों के मद्देनज़र लिया गया है, ताकि क्षेत्र में इज़राइल की पकड़ मजबूत की जा सके और हमास के खतरे को कम किया जा सके.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Benjamin Netanyahu
Courtesy: WEB

इज़रायल की सुरक्षा कैबिनेट ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गाज़ा सिटी पर कब्ज़े की योजना को मंजूरी दे दी है. यह कदम हमास के साथ लगभग दो साल से चल रहे संघर्ष में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे और ज्यादा जानें जाने का खतरा बढ़ गया है. अब तक इस युद्ध में हज़ारों फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और गाज़ा का बड़ा हिस्सा खंडहर में बदल चुका है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि इज़रायल डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) गाज़ा सिटी पर कब्ज़े की तैयारी करेगी और साथ ही लड़ाई के इलाकों से बाहर मौजूद आम नागरिकों को मानवीय मदद पहुंचाई जाएगी.

'पांच सिद्धांत' भी किए गए मंज़ूर

सुरक्षा कैबिनेट ने नेतन्याहू के युद्ध खत्म करने के “पांच सिद्धांत” भी मंज़ूर किए हैं, जिनमें हमास को हथियारों से पूरी तरह मुक्त करना, सभी बंधकों की रिहाई, गाज़ा का सैन्यीकरण खत्म करना, गाज़ा पट्टी पर इज़रायल का नियंत्रण बनाए रखना और वहां एक वैकल्पिक नागरिक सरकार का गठन शामिल है.

पीएम नेतन्याहू ने बुलाई थी मीटिंग

गौरतलब है कि इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार शाम एक अहम सुरक्षा कैबिनेट बैठक बुलाई थी, जिसमें गाज़ा में आगे की सैन्य रणनीतियों पर चर्चा हुई. इसी दौरान उन्होंने गाज़ा सिटी पर कब्ज़े का प्रस्ताव पेश किया, जिसे कैबिनेट की मंज़ूरी मिल गई है.

7 अक्टूबर 2023 से अब तक की घटनाएं

बता दें कि यह संघर्ष 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ, जब हमास ने इज़रायल की सीमा में घुसकर सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी और दर्जनों को बंधक बना लिया था. इस हमले में लगभग 1,200 इज़रायली मारे गए थे और 251 लोगों को हमास द्वारा बंदी बना लिया गया था. इसके जबाव में इज़रायल ने बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू किया था, जिसमें गाज़ा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अब तक 61,000 से अधिक फ़िलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को भी गाज़ा के कई इलाकों में हवाई हमलों में कम से कम 20 लोगों की जान गई.