menu-icon
India Daily

Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफै पर फिर हुई गोलीबारी, वीडियो शेयर कर बिश्नोई-ढिल्लों गैंग ने ली जिम्मेदारी

Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा का कैप्स कैफे पर एक बार फिर गोलीबारी की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है. यह कैफे, जिसे 8 जुलाई को हुए हमले के बाद हाल ही में फिर से खोला गया था, एक बार फिर अपराधियों के निशाने पर आ गया. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Kapil Sharma Cafe Firing
Courtesy: X

Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा के सरे में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का कैप्स कैफे पर एक बार फिर गोलीबारी की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है. यह कैफे, जिसे 8 जुलाई को हुए हमले के बाद हाल ही में फिर से खोला गया था, एक बार फिर अपराधियों के निशाने पर आ गया. इस घटना ने न केवल सुरक्षा संबंधी चिंताओं को बढ़ाया है, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कथित संलिप्तता ने मामले को और गंभीर बना दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, सरे में स्थित कैप्स कैफे की खिड़कियों पर लगभग आधा दर्जन गोलियों के निशान पाए गए हैं. घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वहां के लोगों ने बताया कि देर रात गोलियों की आवाज सुनकर उनकी नींद टूट गई. एक वीडियो, जिसमें गोलियों की आवाज साफ सुनाई दे रही है, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने घटना की भयावहता को और उजागर किया है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दावा

इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों ने ली है. सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में गैंग ने इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी. पोस्ट में लिखा गया, 'जय श्री राम, सतश्रीकाल. राम राम सारे भाइयों को. आज जो कपिल शर्मा के कैफे में... सरे में फायरिंग हुई, इसकी जिम्मेदारी, गोल्डी ढिल्लों, लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं. इसको हमने कॉल की थी, इसको रिंग नहीं सुनाई दी, सुनी दी तो करवाएगी, लेकिन रिंग नहीं सुनेगी तो अगली करवा जल्दी ही मुंबई करेगी.'

इसका मतलब है कि गैंग ने कपिल शर्मा को चेतावनी दी थी, जिसे कथित तौर पर अनसुना कर दिया गया. गैंग ने धमकी दी है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई, तो अगला हमला मुंबई में हो सकता है.

पहले भी हो चुका है हमला

यह पहली बार नहीं है जब कैप्स कैफे को निशाना बनाया गया है. इससे पहले, कैफे के खुलने के कुछ ही दिनों बाद गोलीबारी की घटना सामने आई थी. उस समय खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली थी और कपिल शर्मा से उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए माफी मांगने की मांग की थी. इस बार की घटना में भी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, हालांकि सौभाग्य से उस समय कैफे में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था.