menu-icon
India Daily

रेप के आरोप में फंसा पाकिस्तानी खिलाड़ी, PCB ने लगाया बैन

Haider Ali: पाकिस्तान के खिलाड़ी हैदर अली को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बैन लगा दिया है. उनके ऊपर इंग्लैंड में एक महिला के साथ रेप करने का आरोप लगा है.

Pakistan Cricket Team
Courtesy: Social Media

Haider Ali: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने युवा बल्लेबाज हैदर अली पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. 24 वर्षीय इस खिलाड़ी पर यूनाइटेड किंगडम की ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (GMP) एक आपराधिक जांच कर रही है. पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में इस निलंबन की पुष्टि की है, जो जांच पूरी होने तक लागू रहेगा.

हालांकि, इस मामले की सटीक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है लेकिन खबरों के अनुसार, हैदर अली से ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने पूछताछ की है. वह अभी हिरासत में नहीं हैं. यह घटना पाकिस्तान शाहीन टीम के हालिया इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई मानी जा रही है. इस दौरे में हैदर ने तीन 50 ओवर के मैच और दो तीन दिवसीय मैच खेले थे.

PCB ने जारी किया बयान

पीसीबी ने अपने बयान में कहा, "हमें ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस द्वारा हैदर अली के खिलाफ चल रही आपराधिक जांच की जानकारी मिली है. यह मामला पाकिस्तान शाहीन के हालिया इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई एक घटना से जुड़ा है." बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि वह यूनाइटेड किंगडम की कानूनी प्रक्रियाओं का सम्मान करता है और जांच पूरी होने तक हैदर को निलंबित करने का फैसला किया है.

हैदर को मिल रही कानूनी मदद

पीसीबी ने बताया कि हैदर अली को इस प्रक्रिया में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी सहायता दी जा रही है. बोर्ड ने कहा कि जांच पूरी होने और सभी तथ्यों के सामने आने के बाद, जरूरत पड़ने पर वह अपने आचार संहिता के तहत आगे की कार्रवाई कर सकता है.

हैदर अली का क्रिकेट करियर

हैदर अली ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक दो वनडे और 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. अपने करियर की शुरुआत में उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन हाल के वर्षों में उनकी फॉर्म और निरंतरता में कमी देखी गई है. 

जांच पूरी होने का इंतजार

पीसीबी ने साफ किया कि वह इस मामले में कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगा और जांच के नतीजे आने तक कोई और टिप्पणी नहीं करेगा. बोर्ड का कहना है कि इस मामले में निष्पक्षता और पारदर्शिता बरती जाएगी.