menu-icon
India Daily

इजरायली सैनिकों ने गाजा पट्टी से बरामद किए दो अमेरिकी-इजरायली बंधकों के शव, पीएम नेतन्याहू ने जताया शोक

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि गाजा पट्टी में इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट और सैनिकों द्वारा संचालित एक विशेष अभियान के दौरान दो बुजुर्ग अमेरिकी-इजरायली बंधकों के शव बरामद किए गए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Israeli soldiers recovered
Courtesy: X

US-Israeli hostages: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि गाजा पट्टी में इजरायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट और सैनिकों द्वारा संचालित एक विशेष अभियान के दौरान दो बुजुर्ग अमेरिकी-इजरायली बंधकों के शव बरामद किए गए हैं. ये बंधक (70 साल के जूडी वेनस्टीन और 73 साल की गादी हाग्गई) 7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा किए गए हमले के दौरान अगवा किए गए थे. पिछले साल उनकी मौत की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद अब उनके शव बरामद किए हैं. 

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, "इज़राइल के सभी नागरिकों के साथ, मेरी पत्नी और मैं प्यारे परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारे दिल भयानक नुकसान के लिए दुखी है. 

सैनिकों की बहादुरी को सलाम

नेतन्याहू ने इस अभियान में शामिल सैनिकों और कमांडरों की प्रशंसा की, जिन्होंने बंधकों के अवशेषों को वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह सभी सेनानियों और कमांडरों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. यह अभियान न केवल तकनीकी दृष्टिकोण से जटिल था, बल्कि भावनात्मक रूप से भी संवेदनशील था, क्योंकि यह उन परिवारों के लिए बंदिश का एक रूप था, जो अपने प्रियजनों की वापसी की प्रतीक्षा कर रहे थे. 

इजरायल की प्रतिबद्धता: सभी बंधकों की वापसी

नेतन्याहू ने यह भी प्रतिज्ञा की कि इजरायल तब तक चैन से नहीं बैठेगा, जब तक सभी बंधक चाहे जीवित हों या मृत अपने घर न लौट आएं. उन्होंने कहा, "जब तक हम अपने सभी बंदियों को घर नहीं ला पाते - जीवित और मृत समान रूप से, तब तक चुप नहीं रहेंगे.'